Trending Photos
नई दिल्ली/भावना किशोर: कोरोना वायरस संक्रमण में कमी के बाद दिल्ली मेट्रो को आज (26 जुलाई) से फुल कैपिसिटी के साथ चलाने की अनुमति मिल गई है, लेकिन सुबह-सुबह मेट्रो की सेवा बाधित हो गई और कई स्टेशनों के गेट करीब 1 घंटे तक बंद रहे. इस वजह से यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह 6 बज के 42 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद डीएमआरसी ने मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर बताया, 'सुबह करीब 6.42 बजे भूकंप हल्के झटके की पुष्टि हुई. इसके बाद एक मानक प्रक्रिया के तहत ट्रेनों को सावधानी की गति से चलाया गया और अगले स्टेशन पर रोक दिया गया. हालांकि अब सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं.'
Mild tremors were confirmed around 6.42 AM in the morning. As a standard procedure, trains were run on cautionary speed and stationed at next platform. The services are now running normally.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) July 26, 2021
VIDEO
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सर्विस करीब एक घंटे के लिए बंद रही और सेवा बाधिक होने के बाद कई स्टेशनों के गंट बंद कर दिए गए. इस वजह से स्टेशनों के बाद पैसेंजर्स लंबी लाइन लग गई. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि करीब 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. पूछताछ पर गार्ड ने बताया कि मेट्रो लाइन में कुछ तकनीकी खराबी है, जिसकी वजह से सेवाएं रोकी गई हैं. बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे बाद मेट्रो सेवा को फिर से शुरू किया गया, लेकिन एक घंटा मेट्रो बंद रहने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इंतजार करने के बाद लोग ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब लेकर अपने ऑफिस के लिए रवाना हुए.
कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लगाई गई पाबंदियों में काफी हद तक छूट दे दी है. दिल्ली में अनलॉक 8 के तहत दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है. दिल्ली सरकार के ताजा आदेश के मुताबिक मेट्रो (Delhi Metro) में अब 100 फीसदी क्षमता के साथ लोग बैठ कर यात्रा कर सकते हैं. हालांकि लोगों को खड़े होकर यात्रा करने पर अभी भी पाबंदी रहेगी. डीटीसी बसें (DTC Bus), जो दिल्ली की सड़कों पर लोगों की सेवा के लिए दौड़ती हैं उन्हें भी अब पूरी क्षमता के साथ दौड़ने की इजाजत मिली है. इस फैसले से मेट्रो और बस स्टैंड पर लगने वाली भीड़ को इस तरह से थोड़ी राहत मिल जाएगी.
लाइव टीवी