Delhi-Mumbai Expressway: अब दिल्ली से महज 10 घंटे दूर होगा वडोदरा, पीएम मोदी आज करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
Advertisement
trendingNow11897037

Delhi-Mumbai Expressway: अब दिल्ली से महज 10 घंटे दूर होगा वडोदरा, पीएम मोदी आज करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Delhi-Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दूसरे खंड का उद्घाटन करने वाले हैं. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी और वडोदरा के बीच सड़क यात्रा का समय घटकर 10 घंटे हो जाएगा.

Delhi-Mumbai Expressway: अब दिल्ली से महज 10 घंटे दूर होगा वडोदरा, पीएम मोदी आज करेंगे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

Delhi-Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दूसरे खंड का उद्घाटन करने वाले हैं. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी और वडोदरा के बीच सड़क यात्रा का समय घटकर 10 घंटे हो जाएगा. अभी तक इन दोनों शहरों के बीच सड़क मार्ग से दूरी 1,000 किमी से अधिक थी.

इस नए एक्सप्रेसवे खंड के उद्घाटन के साथ सड़क के माध्यम से दूरी घटकर केवल 845 किमी रह जाएगी. लगभग 12,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली-वडोदरा खंड हरियाणा (79 किमी) और चुनाव वाले राज्यों मध्यप्रदेश (244 किमी) और राजस्थान (373 किमी) से होकर गुजरता है.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले फरवरी में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे सोहना-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया था. इसपरपहले से ही यातायात जारी है. यह आठ-लेन ई-वे एक एक्सेस-नियंत्रित एक्सप्रेसवे है और कारें 120 किमी/घंटा की स्पीड से चल सकती हैं. यह जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और अहमदाबाद को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाने जा रहा है.

एक्सप्रेसवे के दिल्ली-वडोदरा खंड से यात्रा के समय में काफी कमी आने की उम्मीद है. बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत के छह राज्यों को जोड़ता है: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात. एक बार पूरी तरह चालू होने के बाद आठ-लेन एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (1,386 किलोमीटर) होगा.

एक्सप्रेसवे पर 40 से अधिक मुख्य इंटरचेंज हैं. जिसमें तीन मीटर चौड़ा गलियारा उपयोगिता लाइनों के लिए निर्दिष्ट है, जिसमें सौर ऊर्जा उत्पादन, ऑप्टिकल फाइबर केबल, पाइपलाइन और एक उन्नत स्वचालित यातायात प्रबंधन प्रणाली शामिल है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news