राजेंद्र नगर उपचुनाव की हार पर BJP प्रदेश उपाध्यक्ष बोले- हार पर चिंतन और मनन करेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1233621

राजेंद्र नगर उपचुनाव की हार पर BJP प्रदेश उपाध्यक्ष बोले- हार पर चिंतन और मनन करेंगे

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस का हस्र इतना बुरा होगा. हमारे पास अभी 2 साल हैं और इन 2 साल में हम पूरी मेहनत करेंगे. जो लोग हमसे नाराज हैं. हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे. अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी.

दिल्ली BJP उपाध्यक्ष राजन तिवारी

बलराम पाण्डेय/नई दिल्ली: राजेंद्र नगर उप चुनाव की हार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने जी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम इस हार पर चिंतन और मनन करेंगे कि आखिरकार कहां चूक रही, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: मन की बात कार्यक्रम पर JP नड्डा बोले- PM जनकल्याण एवं जन सरोकार की बातों को देते हैं प्राथमिकता

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस का हस्र इतना बुरा होगा. हमारे पास अभी 2 साल हैं और इन 2 साल में हम पूरी मेहनत करेंगे. जो लोग हमसे नाराज हैं. हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे. अगले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी.

राजन तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विश्वास हो गया है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खत्म हो गई है, जिसका नतीजा इस चुनाव में देखने को मिल गया है. लिहाजा अब लड़ाई सीधे आम आदमी पार्टी और बीजेपी में होगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के वोटिंग परसेंटेज में कोई कमी नहीं आई है. जितने पर्सेंट वोट बीजेपी को 2020 में मिले थे, उतने ही वोट बीजेपी को इस बार भी मिले हैं, लेकिन जो 12-14% वोट हमें कम मिले हैं. उसकी भरपाई के लिए हम अभी से काम करना शुरू कर देंगे. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत दर्ज कर सकें.

WATCH LIVE TV