दिल्ली जल्द ही विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है. इसी कड़ी में दल बदल का दौर भी जारी है. इस बीच दिल्ली में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां प्रवेश रतन ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. मनिष सिसोदिया की अध्यक्षता में उन्होंने पार्टी ज्वाइन की.
Trending Photos
Pravesh Ratan News: दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक और नेता को अपने पाले में शामिल किया है. पटेल नगर से 2020 विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे प्रवेश रतन ने बुधवार को 'आप' की सदस्यता ग्रहण की.
Senior AAP Leader & Former Deputy Chief Minister Shri @msisodia Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/KaLT8fL2Bm
— AAP (@AamAadmiParty) December 4, 2024
प्रवेश रतन, जो जाटव बिरादरी से आते हैं. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के कामकाज से प्रभावित होकर इस पार्टी में शामिल हुए हैं.
प्रवेश रतन ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने उन्हें दरकिनार किया है. उनका यह बयान भाजपा के भीतर की असंतोष की स्थिति को उजागर करता है. रतन के इस कदम से यह स्पष्ट होता है कि राजनीतिक दलों के बीच प्रतिस्पर्धा कितनी तीव्र हो गई है.
पटेल नगर से पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के राज कुमार आनंद ने जीत हासिल की थी. आनंद को दिल्ली सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बागी होकर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया और बसपा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Murdercase: नेब सराय में मां-बाप और बहन की हत्या, मॉर्निंग वॉक पर गया था बेटा
राज कुमार आनंद ने दलितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा. हालांकि, बाद में उन्होंने बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया. इस बदलाव ने दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया.
राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद से आम आदमी पार्टी को पटेल नगर में एक नए चेहरे की तलाश थी. प्रवेश रतन के रूप में 'आप' की यह खोज पूरी हो गई है. सूत्रों के अनुसार, प्रवेश रतन का टिकट भी तय हो चुका है. भाजपा से राज कुमार आनंद को भी टिकट मिलने की संभावना है. ऐसे में पटेल नगर में एक बार फिर रतन और आनंद के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल सकता है, हालांकि उनके चुनाव चिह्न स्वैप हो चुके होंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव में प्रवेश रतन को राज कुमार आनंद ने करीब 31 हजार वोटों से मात दी थी. 2015 में भी आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार के चुनावों में दोनों नेताओं के बीच की प्रतिस्पर्धा और भी दिलचस्प होगी