Congress Bank Account Freeze: इंडियन नेशनल कांग्रेस और युथ कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने के बाद अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अकाउंट फ्रीज का नोटिस जारी हुआ है.
Trending Photos
Bank Account Freeze Case: बीजेपी के इंडियन नेशनल कांग्रेस और युथ कांग्रेस को निशाना बनाने और अकाउंट फ्रीज करने के बाद अब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अकाउंट फ्रीज का नोटिस जारी हुआ है. कांग्रेस के संचार विभाग में मीडिया और प्रचार अध्यक्ष पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है.
कांग्रेस से पवन खेड़ा ने कहा कि INC दिल्ली को अभी इनकम टैक्स विभाग से यह नोटिस मिला है. जिसमें इनकम टैक्स विभाग ने 75 करोड़ रुपये कि रिकवरी निकाली है. बता दें कि इसको लेकर आज युश कांग्रेस ने दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें लोगों पर वाटर कैनन से वार भी किया गया था.
वहीं इसी के साथ दिल्ली कांग्रेस ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. सभी अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है.ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है.
हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है।
ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है। pic.twitter.com/JLELcP9G2a
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 16, 2024
ये भी पढ़ें: Delhi: AAP का बड़ा दावा, 15 दिनों में कई और विपक्षी पार्टी के खाते फ्रिज करेगी BJP
वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान कि युवा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित कहना है कि मुझे नहीं पता कि मामला क्या है, लेकिन मुझे पता चला है कि यह एक झूठा मामला है. यह 3-4 साल पुराना मामला है जो इनकम टैक्स लेकर आई है और इसमें कोई दम नहीं है. सरकार कांग्रेस से डरती है. ये चुनाव से ठीक पहले किया गया है. ये सब टाइमिंग की बात है.
#WATCH | On Congress leader Ajay Maken's statement "Youth Congress' bank accounts have been frozen", Congress leader Sandeep Dikshit says, "...I don't know what the case is but I have come to know that it is a false case. They have brought up a 3-4 year-old case of Income Tax and… pic.twitter.com/AVLraZ4MWj
— ANI (@ANI) February 16, 2024
वहीं इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि चुनाव की अब कभी भी घोषणा हो सकती है. तो उससे पहले बीजेपी अब विपक्षी पार्टियों का अकाउंट फ्रीज करने लगी है. आज कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज कर दिया है. कल ही सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बोंड को गैरकानूनी घोषित किया है और सबको पता है कि इस इलेक्टोरल बॉड का सबसे बड़ा फायदा जिसके हुआ है वो बीजेपी है. बीजेपी को जानकारी देनी चाहिए कि कौन-कौनसी कंपनी है, जिन्होंने बीजेपी को चंदा दिया. बीजेपी ने इन कॉर्पोरेट घरानों को खूब फायदा भी पंहुचाया.