गर्लफ्रेंड से संबंध होने के शक के चलते युवक को जलाने की कोशिश, पुलिस ने किया केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1604700

गर्लफ्रेंड से संबंध होने के शक के चलते युवक को जलाने की कोशिश, पुलिस ने किया केस दर्ज

दिल्ली में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से संबंध के शक के चलते दूसरे युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की. इसमें वो खुद भी झुलस गया. वहीं पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गर्लफ्रेंड से संबंध होने के शक के चलते युवक को जलाने की कोशिश, पुलिस ने किया केस दर्ज

Delhi Crime: दिल्ली में एक अलग ही मामला सामने आया है. यहां युवक ने प्रमिका से संबंध होने के शक के चलते एक शख्स को जलाने की कोशिश की, जिसमें दोनों बुरी तरह झुल गए. इसे बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की, जिसमें उन्हें पता लगा कि आरोपी टीटू को शक था की पीड़ित दीपांशु (23) का उसकी प्रेमिका से संबंध है. इसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसे जला कर मारने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बेखौफ बदमाश: बाइक रोक युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस कर रही जांच

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को छावला थाने में सूचना मिली थी कि दो झुलसे हुए लोगों को कैट एंबुलेंस से आरटीआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जांच की तो दीपांशु और टीटू जलने के कारण आरटीआरएम अस्पताल में भर्ती पाए गए. वहीं इसके बाद दोनों को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

जहां पर पीड़ित दीपांशु (जिसका शरीर 50% तक झुलस गया) ने बताया कि कालू नाम के एक व्यक्ति ने उस पर पेट्रोल डाल दिया और टीटू ने लाइटर जला कर आग लगा दी. वहीं पुलिस ने दीपांशु के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने कालू नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं टीटू अभी अस्पताल में भर्ती है.

Trending news