MCD पार्क में चारों तरफ है गंदगी का आलम, सर्दी के मौसम में पार्क में बैठने के लिए लोग परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1508094

MCD पार्क में चारों तरफ है गंदगी का आलम, सर्दी के मौसम में पार्क में बैठने के लिए लोग परेशान

दिल्ली के MCD का पार्क बदहाली की स्थिति में है. पार्क में गंदगी का आलम ये है कि लोगों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है. सर्दियों के समय में लोगों का इस पार्क में बैठना मुश्किल है. 

MCD पार्क में चारों तरफ है गंदगी का आलम, सर्दी के मौसम में पार्क में बैठने के लिए लोग परेशान

ओपी शुक्ला/शिव विहार: दिल्ली के विकास नगर शिव विहार कर्नल भाटिया रोड के पास स्थित MCD का पार्क बदहाली की स्थिति में है जहां पार्क के अंदर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है. पार्क में गंदगी का आलम है लोगों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है. वहीं, लोगों की सुविधा के लिए खोले गए ओपन जिम भी बदहाली की स्थिति में है, जिम के इक्विपमेंट्स टूट चुके हैं और जिम में ना फ्लोरिंग है और ना ही कोई सुविधा है.

ऐसे में लोग परेशान हैं. सर्दियों के समय में लोगों का इस पार्क में बैठना मुश्किल है. जबकि इलाके का यह इकलौता पार्क है जहां इस पार्क के आसपास की आवादी लगभग एक लाख के करीब कि है और सर्दियों का समय है लोग चाहते हैं कि पास के इस एमसीडी पार्कों में जाकर बैठे, लेकिन पार्क की स्थिति बदहाल होने की वजह से लोग इन पार्कों में जाना पसंद नहीं करते. वही पार्क का मेन गेट लगाया गया था जो कई बार रिपेयर कर दिया गया.

लेकिन, गेट अभी भी टूटा हुआ है और गेट के सामने पार्क के अंदर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. पार्क में घास का नामोनिशान नहीं है चारों तरफ मिट्टी और गंदगी का आलम है. वही पार्क में कई बार ग्रिल आदि की चोरियां भी हो चुकी है और पार्क की बोन्ड्रीवाल कई जगहों से टूट चुकी है और पार्क में धड़ल्ले से एंक्रोचमेंट किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा.

ये भी पढ़ेंः सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भारत को बनायेंगे दुनिया का नं. 1 देश- सिसोदिया

ऐसे में स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत कर चुके हैं मगर इसके बावजूद भी एमसीडी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही इस पार्क को देखने के लिए कोई भी अधिकारी आया. लोगों का यह भी आरोप है कि कागजों में यह पार्क पूर्ण तरह से संपन्न बताया जाता है, लेकिन मौजूदा हकीकत कुछ और ही बया कर रही है. इस पार्क में ना तो कोई गार्ड है और ना ही कोई माली जिसकी वजह से पार्क में आवारा पशुओं का जमावड़ा होता है.

असामाजिक तत्व आकर यहां बैठते हैं. पार्क में लाइटों के खंबे लगे हैं, लेकिन लाइट नहीं जलती. वही लाइटों के खुले हुए बॉक्स बड़े हादसों को भी न्योता दे रहे है. जहां लोगों ने बताया कि इस पार्क में कई बार करंट लगने से कई आवारा पशुओं की मौत भी हो चुकी है उसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.

 

Trending news