Faridabad News: इजरायल युद्ध की वजह से किसानों को मिल रहे धान के कम दाम, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2473634

Faridabad News: इजरायल युद्ध की वजह से किसानों को मिल रहे धान के कम दाम, जानें कैसे

फरीदाबाद की अनाज मंडी के साथ-साथ बल्लबगढ़ अनाज मंडी में भी किसानों का विरोध जारी है. किसान बीते चार दिन से अपनी धान की फसल को मंडी में रखे हुए हैं, लेकिन उनकी फसल का उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल रहा है. वो मंडी के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं.

Faridabad News: इजरायल युद्ध की वजह से किसानों को मिल रहे धान के कम दाम, जानें कैसे

Faridabad News: फरीदाबाद की अनाज मंडी के साथ-साथ बल्लबगढ़ अनाज मंडी में भी किसानों का विरोध जारी है. किसान बीते चार दिन से अपनी धान की फसल को मंडी में रखे हुए हैं, लेकिन उनकी फसल का उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल रहा है. वो मंडी के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं. यहां के विधायक और जिला उपायुक्त भी अनाज मंडी का दौरा कर किसानों को उनकी धान की फसल का सही मूल्य मिलने का आश्वासन दे चुके हैं.

बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में आए हुए किसानों ने बताया कि धान की उठान का सही मूल्य न मिलने पर किसानों में नाराज है. किसानों ने बताया कि मंडियों में आने पर किसानों पिछले साल के मुकाबले इस साल धान की फसल पर 1000 रुपये कम मिल रहे हैं. हालांकि प्रशासन व स्थानीय मार्केट कमेटी के द्वारा बैठने की सुविधा और पीने के पानी, वह अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया हुआ है. लेकिन यहां पर किसानों को उनके धान की उठान का सही मूल्य भी नहीं दिया जा रहा. 

ये भी पढ़ें: डासना मंदिर में बवाल करने वालों को योगी आदित्यनाथ बख्शेंगे नहीं, CM ने दिया आश्वासन

किसानों ने कहा कि मंडी में धान पिछले चार दिन से लाकर रखी हुई है, लेकिन सही मूल्य न मिलने की वजह से धान अभी तक ऐसे ही रखा हुआ है. किसानों को अब चिंता सताने लगी है कि आखिर कब तक उन्हें उनकी फसल का सही मूल्य मिल पाएगा. उनका कहना है कि मंडी में धान कब तक रखी रहेगी, उन्हें खुद नहीं पता है. बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में किसानों की धान पिछले चार दिन से खुले में रखी हुई है. 

किसानों को उनके धान की फसल का कम मूल्य मिलने का कारण का जवाब देते हुए आढ़ती ने बताया कि इजरायल युद्ध के कारण कम निर्यात हो रहा है, जिस कारण से मूल्य कम मिल रहा है.
तो वहीं मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि किसान के धान की फसल की आवाक लगातार जारी है. स्थानीय विधायक और जिला उपायुक्त ने भी मंडी का दौरा किया है.

Input: Amit Chaudhary

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!