भरत सिंह छौक्कर ने कहा कि वह इस हलके के विधायक रह चुके हैं. वह अब इन चुनावों में हारकर अपनी बेइज्जती नहीं करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी उनका सहयोग नहीं किया.
Trending Photos
राकेश भयाना/पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले में आज निकाय चुनाव के दौरान एक जबरदस्त राजनीतिक घटनाक्रम हुआ. समालखा कस्बे में आम आदमी पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार भरत सिंह छौक्कर ने मतदान के बीच ही मैदान छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें : शाम 4 बजे तक यमुनानगर में सबसे ज्यादा 68.8% और झज्जर में हुई सबसे कम 52.8% वोटिंग
इसके साथ ही उन्होंने चेयरमैन पद के लिए मैदान में उतरे आजाद उम्मीदवार संजय बेनीवाल को अपना समर्थन दे दिया. आम आदमी पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भरत सिंह छौक्कर को पार्टी विरोध गतिविधियों में संलिप्त बताकर पार्टी से निकाल दिया.
बोले-पार्टी कार्यकर्ता नहीं कर रहे थे मदद
भरत सिंह छौक्कर ने कहा कि मतदान के दौरान उन्हें अपनी हार साफ तौर पर दिख रही थी और वह इस हलके के विधायक रह चुके हैं. वह अब इन चुनावों में हारकर अपनी बेइज्जती नहीं करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी उनका सहयोग नहीं किया.
2 जून को ही आप में हुए थे शामिल
सुबह से ही पार्टी के बूथ पर कोई कार्यकर्ता नहीं आया. दोपहर 12 बजे तक उन्होंने खुद सभी बूथों पर जिम्मेदारी संभाली, मगर इसके बाद भी उन्हें अपने पक्ष में वोटिंग होती नजर नहीं आई. इस कारण उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी संजय बेनीवाल को समर्थन दे दिया. भरत सिंह छौक्कर ने 2 जून को ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. इसी शाम पार्टी ने उनकी टिकट फाइनल की थी.
WATCH LIVE TV