Krishnapal Gurjar: केंद्रीय मंत्री ने कहा- आलोचना करने वाला नहीं करता काम, कांग्रेस का आ चुका है अंतिम समय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2059881

Krishnapal Gurjar: केंद्रीय मंत्री ने कहा- आलोचना करने वाला नहीं करता काम, कांग्रेस का आ चुका है अंतिम समय

Krishnapal Gurjar:  उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सड़कों का विकास हुआ है. ट्रेनों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले डॉलर में व्यापर होता था, लेकिन अब मोदी ने रुपये की कीमत बढ़ा दी.

Krishnapal Gurjar: केंद्रीय मंत्री ने कहा- आलोचना करने वाला नहीं करता काम, कांग्रेस का आ चुका है अंतिम समय

Haryana News: पलवल में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव भमरौला जोगी में आयोजित अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इस दौरान केंद्रीय राजयमंत्री ने हरियाणा सहरावत खाप के प्रधान सहजराम सहरावत को भाजपा में शामिल करके इनेलो को बड़ा झटका दिया. कृष्णपाल गुर्जर ने राहुल गांधी की आज से शुरू हो रही न्याय यात्रा को लेकर भी जमकर तंज कशा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अंतिम समय आ चुका है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सड़कों का विकास हुआ है. ट्रेनों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले डॉलर में व्यापर होता था, लेकिन अब मोदी ने रुपये की कीमत बढ़ा दी. अब दुनिया के दर्जनों देशों में रुपये में व्यापर होता है. मोदी ने देशवासियों को गारंटी दी है कि अब मेरे देश में कोई भूखा नहीं सोएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हर घर नल से जल पहुंचे. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसका कच्चा घर है, उसको 2024 के अंत तक पक्के घर देने का वादा मोदी जी का है. पिछले 9 वर्षों में साढ़े चार करोड़ लोगों को पक्के घर बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है और केवल पक्का घर ही नहीं दिया बल्कि उन्हें बिजली और पानी का कनेक्शन भी दिया है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा, हर घर में शौचालय जैसी योजनाएं भी भाजपा सरकार में आईं. 2019 तक केवल तीन करोड़ घरों में नल से जल जाता था, लेकिन आज तीन साल में 14 करोड़ लोगों को नल से जल मिलता है. उन्होंने कहा कि आज अगर में आपका सांसद हूं और मोदीजी प्रधानमंत्री हैं तो हम जो कुछ हैं आपके आशीर्वाद से हैं. अगर आपका आशीर्वाद नहीं होता तो हम कोई कुछ नहीं रहता. पिछले साढ़े नौ साल में दुनिया का नजरिया भारत के लिए किस तरह से था और आज किस तरह से है वो साफ दिखता है. उन्होंने कहा, आज दुनिया में भारत के 140 करोड़ लोगों का डंका मोदीजी ने दुनिया में बजा दिया.

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के बीच Delhi में कल से खुलेंगे स्कूल, Noida में बढ़ाई गईं छुट्टियां

इसके साथ ही कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मैं किसी की आलोचना नहीं करता क्योंकि जो आलोचना करता है वह काम नहीं करता जो काम करता है वह किसी की आलोचना नहीं करता. आप खुद गवाह हैं कि 2014 से पहले नेताओं और पार्टिओं से जनता का विश्वास उठने लगा था क्योंकि वो बड़े-बड़े घोटाले करने लगे और जेल जाने लगे, लेकिन जबसे आपने नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर दी है तब से कोई एक घोटाला नहीं बता सकता अब घोटालेबाज जेल जा रहे हैं.

INPUT- Rushtam Jakhar

Trending news