जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, जाम लगाकर गिरफ्तारी की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1385890

जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, जाम लगाकर गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा के करनाल में जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने मुस्लिम समुदाय की मां-बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर चला गया, जिसपर  लॉरेंस बिश्नोई लिखा हुआ था. 

  • Haryana के करनाल जिले के बड़ा गांव में जमानत पर बाहर एक बदमाश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मुस्लिम परिवार की मां बेटी पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. वार करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गया. जबकि घायल मां बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने और करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर रखा. 
  • क्या है पूरा मामला? 
    घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है. समा अपनी मां के साथ दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी, तभी बाइक पर सवार आरोपी छोटू अपने दोस्त के साथ आया और समा और उसकी मां पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी अपने साथी के साथ बाइक छोड़कर फरार हो गया. 
  • ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले खूनखराबे की साजिश नाकाम, STF ने किया हथियारों के साथ वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार
  • गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
  • वारदात के बाद समाज के लोगों ने आरोपी की बाइक को ईंटों से तोड़ दिया. बाइक पर लॉरेंस बिश्नोई लिखा हुआ था. लोगों ने बड़ा गांव करनाल रोड पर जाम लगा दिया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते कुंजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. करीब घंटे के जाम के बाद कुंजपुरा थाना प्रभारी के आश्वासन पर परिजनों ने जाम को खोल दिया.
  • दो दिन पहले समा के पिता पर हुआ था चाकू से हमला
    पीड़ित परिवार ने बताया कि वह मुसलिम समुदाय है. दो दिन पहले बिना किसी रंजिश के समा के पिता शमशाद के सिर पर छोटू ने चाकू से वार किया था, जिसकी शिकायत कुंजपुरा थाना पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. आज फिर आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर समा और उसकी मां के सिर पर चाकू से वार किया.  
  • ये भी पढ़ें: दिल्ली में 8 साल की बच्ची की हत्या, नरेला के जंगलों में मिली लाश, दुष्कर्म की आशंका
  • 6 महीने पहले भी की थी फायरिंग
    कुंजुपरा थाना के SHO कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दो दिन पहले ही परिजनों ने शिकायत दी थी, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी. वहीं आरोपी ने 6 महीने पहले भी देसी पिस्तोल से फायरिंग के मामले में आरोपी को जेल भेज गया था. अब आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ है. कुलदीप सिंह ने यह भी बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी छोटू की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Trending Photos

जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, जाम लगाकर गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा के करनाल में जमानत पर छूटकर आए आरोपी ने मुस्लिम समुदाय की मां-बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर चला गया, जिसपर  लॉरेंस बिश्नोई लिखा हुआ था. 

Trending news