कुत्ते की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो Animal Social Welfare आया सामने
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1244767

कुत्ते की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो Animal Social Welfare आया सामने

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में बीते सोमवार को कुत्ते के भौंकने को लेकर हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, यहां एक शख्स ने गली के कुत्तों के चक्कर में एक पालतू कुत्ते और उसके मालिक पर हमला कर दिया. तो वहीं, पूर्व केंद्र मंत्री व सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी की "पीपल फॉर एनिमल वेलफेयर" (Animal Social Welfare) संस्था ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

कुत्ते की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो Animal Social Welfare आया सामने

ओपी शुक्ला/दिल्ली, पश्चिम विहारः दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में कुत्ते के भौंकने को लेकर हुई मारपीट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पूर्व केंद्र मंत्री व सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी की "पीपल फॉर एनिमल वेलफेयर" (Animal Social Welfare) संस्था ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जहां कुत्ते के साथ की गई बर्बरता को लेकर "पीपल फॉर एनिमल वेलफेयर" की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और पीड़ित परिवार और उनके कुत्ते की हाल खबर ली.

साथ ही आरोपी से डरे और सहमे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय का आश्वासन दिलाया. आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में कुत्ते के भौंकने को लेकर हुई मारपीट में जिस तरह से CCTV फुटेज सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने पीड़ित परिवार समेत बेजुबान कुत्ते पर जानलेवा हमला किया. जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. ऐसे में कई एनिमल वेलफेयर संस्थाओं ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर आलोचनाएं की.

ये भी पढ़ेंः गली के कुत्तों पर भौंका पालतू कुत्ता, पड़ोसी ने दी दर्दनाक सजा, 3 लोगों को भी किया घायल

पूर्व केंद्र मंत्री व सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी की "पीपल फॉर एनिमल वेलफेयर" संस्था ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले को संज्ञान में लिया और संस्था ने एक टीम को पीड़ित परिवार के घर भेजा. जहां टीम ने पश्चिम विहार A-4 ब्लॉक स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार और उनके कुत्ते की हाल खबर ली. जहां कई घंटों तक टीम ने पीड़ित परिवार से बातचीत की, साथ ही आरोपी से डरे और सहमे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय का आश्वासन दिलाया.

फिलहाल, मेनका गांधी के आदेश पर उनकी संस्था "पीपल फॉर एनिमल वेलफेयर" की टीम पर्सनल लेवल पर पूरे मामले की जांच करवा रही है और बेजुबान कुत्ते के साथ हुई बर्बरता पर आरोपी के खिलाफ कई एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने का आश्वासन भी पीड़ित परिवार को दिया है.

WATCH LIVE TV

Trending news