Delhi NCR Rain: गुड मॉर्निंग! मौसम ने अचानक ली करवट, दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश; दिवाली से पहले एयर पॉल्यूशन से दिलाएगी राहत
Advertisement
trendingNow11952680

Delhi NCR Rain: गुड मॉर्निंग! मौसम ने अचानक ली करवट, दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश; दिवाली से पहले एयर पॉल्यूशन से दिलाएगी राहत

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली में दिवाली से पहले एयर पॉल्यूशन से राहत मिलने के आसार हैं. देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई. सुबह तक ये बारिश जारी रही. हालांकि, बारिश के बाद एयर पॉल्यूशन से कितनी राहत मिलेगी, ये देखने वाली बात होगी.

Delhi NCR Rain: गुड मॉर्निंग! मौसम ने अचानक ली करवट, दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश; दिवाली से पहले एयर पॉल्यूशन से दिलाएगी राहत

Heavy Rainfall In Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. आज दिल्ली में सुबह की शुरुआत तेज बारिश (Heavy Rainfall) के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. दिवाली से पहले ये बारिश यहां रहने वालों के लिए वरदान साबित हो सकती है. माना जा रहा है कि बारिश से आसमान में छाई एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) की चादर हट जाएगी. आसमान साफ हो जाएगा. पिछले कई दिनों से लगातार एयर पॉल्यूशन से लोगों को राहत मिलेगी.

दिल्ली की एयर क्वालिटी में आएगा सुधार!

बता दें कि दिल्ली सरकार आसमान से आर्टिफिशियल रेन कराने की कोशिश में थी. इसके लिए 20 नवंबर की तारीख भी तय हो चुकी थी. दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर के बीच बातचीत भी हो चुकी थी. लेकिन उससे पहले ही कुदरत मेहरबान हो गई और दिल्ली-एनसीआर में आज जोरदार बारिश हो गई. उम्मीद है कि तेज बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एयर पॉल्यूशन का लेवल नीचे आएगा. एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होगा. जो बीते कई दिनों से 400 के ऊपर ही बना हुआ है.

SC में आज पेश होगा एक्शन प्लान

बता दें कि दिल्ली सरकार एयर पॉल्यूशन को लेकर अपना एक्शन प्लान सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेगी और ऑड-ईवन को लेकर अपनी स्टडी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी. जिसके बाद दिल्ली में ऑड-ईवन लागू करने पर फैसला लिया जाएगा. दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि 20-21 नवंबर को दो चरणों आर्टिफिशियल बारिश कराई जा सकती है, इस दौरान पहले चरण में 300 वर्ग मीटर और दूसरे चरण में 1000 वर्ग मीटर के एरिया कवर किया जाएगा. आर्टिफिशियल बारिश कराने में करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे और वह उसका सारा खर्च उठाने को तैयार है.

क्या नोएडा में भी लागू होगा ऑड-ईवन?

इस बीच आज दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. इससे पॉल्यूशन से कुछ राहत मिल सकती है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी एयर पॉल्यूशन बढ़ने के बाद प्रशासन एयर क्वालिटी सुधारने के लिए काम कर रहा है. यहां भी एयर पॉल्यूशन कम करने और सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में कमी के लिए ऑड-ईवन की तर्ज पर नया नियम लागू किया जा सकता है.

Trending news