Trending Photos
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को तपती गर्मी से बड़ी राहत मिली है. अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद कई जगहों पर आंधी और तेज बारिश देखने को मिली है. आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पेड़ और सड़कों पर लगे खंभे टूट गए. बारिश के चलेत दिल्ली में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा. क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने (आरडब्ल्यूएफसी) पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में दोपहर 4.30 बजे से धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.
#WATCH | Delhi gets a relief from scorching heat with a heavy downpour & thunderstorm. Visuals from National Media Centre. pic.twitter.com/7ZZuf05GMg
— ANI (@ANI) May 30, 2022
#WATCH | Delhi: A car trapped under an uprooted tree in Connaught Place as the national capital received sudden rainfall accompanied by hailstorm. The car was unoccupied and was in the parking lot. pic.twitter.com/wdc7QDK2ZY
— ANI (@ANI) May 30, 2022
पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए और तेज हवाएं चलने लगीं. कुछ देर बाद ही गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी होने लगी. आरडब्ल्यूएफसी ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय राजधानी और पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली सहित इसके आसपास के क्षेत्रों में 30-50 किमी / घंटा की गति के साथ हवा चलेगी. तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है.
#WATCH | Delhi: Heavy rain lashes various parts of the national capital.
(Visuals from Lodhi road & RK Ashram Marg) pic.twitter.com/p7jb0tt1J7
— ANI (@ANI) May 30, 2022
यह भी भविष्यवाणी की गई थी कि दिल्ली में अधिकतम तापमान आज 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के अधिकारी ने रविवार को कहा था कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सोमवार को शहर में गरज और बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी ने रविवार को जारी एक अपडेट में कहा कि अगले पांच दिनों तक पूरे देश में लू चलने की कोई संभावना नहीं है. अगले छह दिनों तक अधिकतम तापमान 42 या 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
सफदरजंग मौसम केंद्र ने अब तक गर्मियों के लिए कम बारिश दर्ज की है. 1 मार्च से 47 मिमी की सामान्य मात्रा के मुकाबले, शहर में 30.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो कि 16.8 प्रतिशत की कमी है. इस महीने सफदरजंग में 29.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. जो महीने के सामान्य 19.7 मिमी की तुलना में अधिक है.
LIVE TV