Delhi Crime News: फेसबुक पर डाला था फायरिंग का वीडियो, DCP की नजर पड़ी तो हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1946402

Delhi Crime News: फेसबुक पर डाला था फायरिंग का वीडियो, DCP की नजर पड़ी तो हुआ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक दबंग छवि के युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फेसबुक पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं जिनमें वो गन लिए हुए था. नॉर्थ ईस्ट जिले में रहने वाले इसी युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फायरिंग करने नजर आया था.

फोटो साभार: (फेसबुक)

नई दिल्ली: राजधानी के गोकलपुरी थाना पुलिस (PS Gokulpuri) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्यवाई की है. फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट वीडियो में 19 साल का आरोपी रॉबिन अपने हाथ में गन (Gun) उठाए दिख रहा है. गोकुलपुरी में अपनी दबंग छवि होने के चलते वो अक्सर दूसरों पर धौंस दिखाता रहता था.  

  1. दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा दबंग युवक
  2. फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल
  3. डीसीपी ने दिए थे कार्रवाई के आदेश

डीसीपी ने दिया था आदेश

सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के डीसीपी (DCP) ने संबंधित थानाधिकारी को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे. ऊपर से आदेश आते ही पुलिस ने आर्म्स एक्ट में केस दर्ज करते हुए आरोपी को राडार में लिया. ई-सर्विलांस के सहारे रॉबिन की लोकेशन ट्रैक हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को शिकंजे में लेने के बाद उसे जेल में भेज दिया गया. इस तरह उसकी सारी हेकड़ी निकल गई.

ये भी देखें- UK: पिता ने हैवानियत की हद की पार, 4 महीने की बच्ची को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

फेसबुक पर robingujjar992 के नाम से बनी आईडी पर आरोपी की कई तस्वीरें मिली हैं. जिससे उसकी दबंग छवि होने का खुलासा होता है.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news