राजस्थान के बाड़मेर से संवेदना को तार-तार करने वाला वीडियो सामने आया है जहां विवाहिता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
भूपेश आचार्य/बाड़मेर: सरहदी बाड़मेर जिले में महिलाओं पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धोरीमना थाना क्षेत्र के बांछड़ाउ गांव से आया जहां एक विवाहिता के साथ पति और ससुर द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई.
पति व ससुर द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धोरीमना पुलिस को तुरंत विवाहिता को बुलाकर मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिया.
राजस्थान के बाड़मेर से मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाला वीडियो आया सामने, विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट करते पति और ससुर का #Video वायरल #Crime #Rajasthan pic.twitter.com/YPUFqKi5uw
— Zee News Crime (@ZeeNewsCrime) December 28, 2021
इसके बाद ओमी पत्नी केसाराम ने पुलिस थाना धोरीमना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति केशाराम व ससुर द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. 26 दिसंबर को दोपहर 1 बजे पति केसाराम, ससुर रूखमणाराम ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसके पेट में अंदरूनी चोटें आई हैं.
ओमी देवी ने बताया कि मैं पीहर गई थी और वापस आने के बाद मेरे पति व ससुर ने मेरे साथ मारपीट की और दहेज लाने की भी मांग की. विवाहिता ने धोरीमना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोपी पति व ससुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर बरसाते दिखे लाठियां
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद में पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेज दी गई है. परिवार में राजीनामे की भी बात सामने आई है लेकिन वीडियो में की गई बेरहमी के बाद इसमें सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लाइव टीवी