Trending Photos
MHA on Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है उसके बारे में भी बताया गया है. इस मामले में अब तक 24आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. वहीं हिंसा में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में ये कहा गया है कि हिंसा एक आपराधिक साजिश की वजह से हुई है. वहीं इस हिंसा के बाद इलाके में क्या-क्या एहतियाती कदम उठाए गए हैं. इसका भी रिपोर्ट में विस्तार से जिक्र किया गया है. दिल्ली में हाल ही में हुए दंगे के मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: आरोपी अंसार का बंगाल कनेक्शन आया सामने, जांच में खुलासा
हनुमान जन्मोत्सव के दिन क्या कुछ हुआ आइए सिलसिलेवार तरीके से आपको बताते हैं. हिंसा के दिन जब कुशल चौक के पास से शोभायात्रा निकल रही थी तब इलाके का एक इमाम मस्जिद की छत पर पहुंचता है. उसके साथ कुछ लोग भी होते हैं. इसके बाद इमाम हिंसा के आरोपी अंसार को फोन करके बुलाता है. अंसार के साथ लोगों की भीड़ भी मौके पर पहुंचती है. भीड़ बढ़ने के बाद अंसार ने शोभायात्रा निकाल रहे लोगों से बहस करते हुए अपनी बात रखी. तभी अचानक शोभायात्रा पर पत्थरबाजी शुरू होने से हिंसा फैल जाती है.
ये भी पढ़ें- Objectionable Remarks: PM मोदी और अमित शाह की मिमिक्री करना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
इस मामले की जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल की पुलिस से संपर्क किया है. दरअसल इस हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार का घर पश्चिम बंगाल के हल्दिया में है. सूत्रों के मुताबिक कोरोना काल में अंसार हल्दिया में ही था. हिंसा का आरोपी अंसार काफी लग्जरी लाइफ जीता था. ये भी जांच में सामने आया है.