Delhi Violence: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, पकड़ा गया लाल क़िला में तलवार लहराने वाला आरोपी
Advertisement
trendingNow1849881

Delhi Violence: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, पकड़ा गया लाल क़िला में तलवार लहराने वाला आरोपी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान लाल क़िला में तलवार लहराने वाले मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया है.

मनिंदर पर पुलिसकर्मियों पर हिंसा करने का भी आरोप है.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा मामले में फरार एक और आरोपी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने कल (16 फरवरी) देर रात आरोपी को पीतमपुरा इलाके से गिरफ्तार किया.

  1. दिल्ली पुलिस ने मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया
  2. मनिंदर सिंह पर लाल क़िला के अंदर हिंसा करने का आरोप
  3. CCTV वीडियोज में तलवार लहराते दिखा था मनिंदर

लाल क़िला के अंदर तलवार लेकर किया था हंगामा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मोनी के रूप में हुई है, जो दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में रहता है. वह पेशे से कार एसी मैकेनिक है. मनिंदर सिंह पर लाल क़िला के अंदर हिंसा, तोड़फोड़ करने के साथ पुलिसकर्मियों पर हिंसा करने का आरोप है. उसे लाल क़िला के अंदर कई CCTV वीडियोज में हाथ में तलवार और लोहे का रॉड लहराते और हंगामा करते हुए देखा गया था.

ये भी पढ़ें- Farmers Protest में शामिल प्रदर्शनकारी ने SHO पर किया जानलेवा हमला, तलवार से वार

लाइव टीवी

प्रदर्शनकारियों ने लाल क़िले पर फहरा दिया था धार्मिक झंडा

बता दें कि गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के दिन आंदोलनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी बैरियर तोड़ते हुए लाल क़िले तक पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर उस स्तंभ पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया, जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री भारत का तिरंगा फहराते हैं. लाल क़िले में घुसे प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया और टिकट काउंटर के अलावा कई स्थानों पर तोड़फोड़ की. पुलिस ने रात करीब साढ़े 10 बजे तक प्रदर्शनकारियों से लाल क़िला को खाली कराया और धार्मिक झंडे को भी हटा दिया. हजारों प्रदर्शनकारी दिल्ली के आईटीओ समेत कई स्थानों पर पुलिस से भिड़े, जिससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news