Trending Photos
नई दिल्ली: रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की लेडी सब इंस्पेक्टर ने अनोखा तरीका निकाला और आरोपी से दोस्ती कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी 24 वर्षीय शख्स को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने पहले उसे सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रैक किया और दोस्ती के बहाने एक रेस्तरां में मिलने के लिए बुलाकर गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कुछ महीने पहले अपने घर के पास एक शख्स से मिली थी और इसके बाद दोस्ती हो गई. फिर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, लेकिन इसके बाद आरोपी उससे दूर होने लगा. उसने कभी अपना फोन नंबर भी नहीं दिया. ऐसे में आरोपी की तलाश करना पुलिस के लिए आसान नहीं था.
ये भी पढ़ें- महिला ने कैब ड्राइवर को बीच सड़क मारे कई थप्पड़, देखती रही पुलिस; Video Viral
पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर सब-इंस्पेक्टर प्रियंका सैनी (Priyanka Saini) ने जांच शुरू की. इसके बाद फेसबुक पर उस व्यक्ति की तलाश शुरू की. इसके लिए लेडी एसआई ने एक नया प्रोफाइल बनायाऔर आरोपी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर चैट करना शुरू कर दिया. दोस्ती होने के बाद एसआई ने आरोपी को मिलने के लिए बुलाया.
31 जुलाई को आरोपी बार-बार मिलने की जगह बदलता रहा, लेकिन आखिरकार उसे श्री माता मंदिर महावीर एन्क्लेव में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह द्वारका में एक चूड़ी की दुकान में काम करता है. पिछले डेढ़ साल में कई लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है.
लाइव टीवी