दिल्‍ली पुलिस की ड्रग्‍स माफिया के खिलाफ मुंबई में बड़ी कार्रवाई, 130 KG हेरोइन बरामद
Advertisement
trendingNow1555698

दिल्‍ली पुलिस की ड्रग्‍स माफिया के खिलाफ मुंबई में बड़ी कार्रवाई, 130 KG हेरोइन बरामद

ड्रग्‍स को 130 जूट के बड़े थैलों (बोरियों) में बड़ी चालाकी से छिपाकर समुद्री रास्‍ते से नवी मुंबई लाया गया था. 

अफगानिस्‍तान से ईरान के रास्‍ते मुंबई लाई गई थी हेरोइन नामक ड्रग्‍स की खेप. (फाइल फोटो)
अफगानिस्‍तान से ईरान के रास्‍ते मुंबई लाई गई थी हेरोइन नामक ड्रग्‍स की खेप. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने ड्रग्‍स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई में छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान, दिल्‍ली पुलिस ने नवी मुंबई के इलाके से 130 किलो हेरोइन नामक ड्रग्‍स बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए तस्‍करों ने इस ड्रग्‍स को तुलसी के बीज की बोरियों के अंदर छिपाकर रखा था. 

  1. ड्रग्‍स तस्‍करी में दिल्‍ली पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
  2. एक आरोपी दिल्‍ली तो दूसरा आरोपी है अफगान नागरिक
  3. जूट के थैलों में छिपाकर लाई गई थी हेरोइन नामक ड्रग्‍स
  4.  

दिल्‍ली पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, ड्रग्‍स को 130 जूट के बड़े थैलों (बोरियों) में बड़ी चालाकी से छिपाकर लाया गया था. इस खेप के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे एक अफगानिस्तान के कंधार का रहने वाला है, जबकि दूसरा दिल्ली का है. इस खेप को अफगानिस्तान से पहले ईरान और फिर वहां से समुद्र मार्ग के रास्ते से नवी मुंबई तक लाया गया था.

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले स्पेशल सेल 200 किलो हेरोइन दिल्ली और दिल्ली बॉर्डर से पकड़ चुकी है. जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ थी. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल, अब इस नेटवर्क में कुल 9 लोग गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 5 अफगानी नागरिक शामिल हैं. इनके कब्‍जे से कुल 330 किलो हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत 1320 करोड़ है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;