Students' Apology Note: स्टूडेंट ने लिखा दिल छू लेने वाला Apology नोट, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर की तारीफ
Advertisement
trendingNow11177363

Students' Apology Note: स्टूडेंट ने लिखा दिल छू लेने वाला Apology नोट, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर की तारीफ

Apology Letter Of Student: स्टूडेंट का Sorry Note तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि बच्चे को अच्छी शिक्षा दी गई है. स्टूडेंट जवानों के बलिदान को समझता है.

फोटो साभार- ट्विटर@ManuGulati11

Teacher Shares Students' Apology Letter: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक स्टूडेंट का Apology नोट तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर जमकर इस स्टूडेंट (Student) की तारीफ कर रहे हैं. टीचर मनु गुलाटी ने स्टूडेंट का ये Apology नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा कि स्टूडेंट भी कभी-कभी अपने विचारों से हैरान कर देते हैं.

टीचर ने स्टूडेंट की तारीफ में लिखी ये बात

टीचर मनु गुलाटी ने ट्वीट किया, 'मैंने छात्रों से कल्पना करके एक Sorry Note लिखने के लिए कहा था, जिसमें कोई शख्स माफी मांग रहा हो. पढ़िए एक स्टूडेंट ने आर्मी ऑफिसर होने की कल्पना कर क्या लिखा. मेरा कर्तव्य मेरी प्राथमिकता है. सेना के जवानों को सलाम.'

स्टूडेंट ने Apology नोट में क्या लिखा?

स्टूडेंट ने कल्पना की कि चार दिन बाद आर्मी अफसर की बहन की शादी है और मां उसको शादी की तैयारियां करने के लिए घर आने के लिए कह रही होती है. मां को दिए आर्मी अफसर के जवाब को स्टूडेंट ने कल्पना करके Apology नोट में लिखा कि सॉरी, मैं नहीं आ सकता क्योंकि इस वक्त बॉर्डर खतरे में है. मैं छुट्टी नहीं ले सकता क्योंकि हमारा बॉर्डर अभी भी खतरे में है. मां नहीं आ पाने के लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं शादी में नहीं आ पाऊंगा. मुझे नहीं पता मैं अपनी बहन से दोबारा कब मिल पाऊंगा. मैं आने में असमर्थ हूं. मुझे माफ कर दीजिए.

ये भी पढ़ें- मस्जिदों पर लगाए जाएं हाई रिजॉल्यूशन कैमरे, जानिए ओवैसी ने क्यों कही ऐसी बात

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Apology नोट

गौरतलब है कि स्टूडेंट का लिखा ये Apology नोट टीचर मनु गुलाटी को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर उन्होंने इसको पोस्ट कर दिया. यूजर्स इस Apology नोट की तारीफ कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूजर ने Apology नोट लिखने वाले स्टूडेंट की तारीफ करते हुए लिखा कि युवा छात्र ने बेहतरीन तरीके से लिखा है. यह साफ रूप से दर्शाता है कि माता-पिता ने छोटी उम्र में ही बच्चे को अच्छी शिक्षा दी है. छात्र सेना के जवानों के बलिदान को समझता है और उसका सम्मान करता है. जय हिंद.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news