Trending Photos
Teacher Shares Students' Apology Letter: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक स्टूडेंट का Apology नोट तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर जमकर इस स्टूडेंट (Student) की तारीफ कर रहे हैं. टीचर मनु गुलाटी ने स्टूडेंट का ये Apology नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा कि स्टूडेंट भी कभी-कभी अपने विचारों से हैरान कर देते हैं.
टीचर मनु गुलाटी ने ट्वीट किया, 'मैंने छात्रों से कल्पना करके एक Sorry Note लिखने के लिए कहा था, जिसमें कोई शख्स माफी मांग रहा हो. पढ़िए एक स्टूडेंट ने आर्मी ऑफिसर होने की कल्पना कर क्या लिखा. मेरा कर्तव्य मेरी प्राथमिकता है. सेना के जवानों को सलाम.'
Students, at times, amaze you with their thoughts.
I asked students to write a 'sorry note' to someone imagining a situation where they need to express apology.
Read what a student wrote imagining being an army officer.
"My duty is my priority."
Salute to army personnels. pic.twitter.com/kCLe68YKDH
— Manu Gulati (@ManuGulati11) May 6, 2022
स्टूडेंट ने कल्पना की कि चार दिन बाद आर्मी अफसर की बहन की शादी है और मां उसको शादी की तैयारियां करने के लिए घर आने के लिए कह रही होती है. मां को दिए आर्मी अफसर के जवाब को स्टूडेंट ने कल्पना करके Apology नोट में लिखा कि सॉरी, मैं नहीं आ सकता क्योंकि इस वक्त बॉर्डर खतरे में है. मैं छुट्टी नहीं ले सकता क्योंकि हमारा बॉर्डर अभी भी खतरे में है. मां नहीं आ पाने के लिए मैं माफी मांगता हूं. मैं शादी में नहीं आ पाऊंगा. मुझे नहीं पता मैं अपनी बहन से दोबारा कब मिल पाऊंगा. मैं आने में असमर्थ हूं. मुझे माफ कर दीजिए.
ये भी पढ़ें- मस्जिदों पर लगाए जाएं हाई रिजॉल्यूशन कैमरे, जानिए ओवैसी ने क्यों कही ऐसी बात
गौरतलब है कि स्टूडेंट का लिखा ये Apology नोट टीचर मनु गुलाटी को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर उन्होंने इसको पोस्ट कर दिया. यूजर्स इस Apology नोट की तारीफ कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने Apology नोट लिखने वाले स्टूडेंट की तारीफ करते हुए लिखा कि युवा छात्र ने बेहतरीन तरीके से लिखा है. यह साफ रूप से दर्शाता है कि माता-पिता ने छोटी उम्र में ही बच्चे को अच्छी शिक्षा दी है. छात्र सेना के जवानों के बलिदान को समझता है और उसका सम्मान करता है. जय हिंद.
LIVE TV