Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में (Rain In Delhi-NCR) मौसम (Weather Alert) आज (गुरुवार को) भी सुहाना रहेगा. यहां हल्की से मॉडरेट तीव्रता (Moderate Rain In Delhi) की बारिश हो सकती है. मॉनसून की बारिश (Monsoon Rain) से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के साथ आसमान में बिजली कड़कने (Thunderstorm In Delhi) का अनुमान भी है, इसलिए सावधान रहें.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम, नूह, पलवल, झज्जर, मानेसर, कुरुक्षेत्र और कैथल में भी बारिश हो सकती है. पंजाब के चंड़ीगढ़ में भी हल्की बारिश का अनुमान है.
22-07-2021; 0300 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over Few places of South, Southwest, West. Northwest, North Delhi, Gurugram, Nuh, Sohana, Palwal, Hodal, Jhajjar, Kosli, Farukhnagar, Manesar, Rajaund, Kurukshetra, Kaithal,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 21, 2021
बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, संभल, रामपुर, बदायूं, कासगंज और चांदपुर में भी बारिश होने का अनुमान जताया है.
22-07-2021; 0640 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over Sahaswan, Narora, Amroha, Moradabad, Chandausi, Sambhal, Rampur, Badaun, Kasganj, Chandpur (U.P.) and adjoining areas during next 2 hours. pic.twitter.com/nqcZmhfOax
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2021
मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार और शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मराठवाड़ा, विदर्भ, गोवा (Goa) और कोंकण (Konkan) में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. बारिश होने के कारण तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. गर्मी कम पड़ेगी.
LIVE TV