गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, मौलाना कमर गनी हिरासत में
Advertisement
trendingNow11083881

गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, मौलाना कमर गनी हिरासत में

गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है. बताया जा है कि जिहादी संगठन पाकिस्तान के इशारे पर गुजरात में एक्टिव है. अब इस मामले की  ATS जांच करेगा.

धंधुका में युवक की हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन

धंधुका: गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या का मामला पाकिस्तान तक पहुंच गया है. मामले में  तहरीक-ए-नमूसे-रिसालत नामक संगठन को हत्याओं के लिए जिम्मेदार पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगठन का सीधा संबंध पाकिस्तान के राजनीतिक दल से है. मौलाना कमर गनी को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच एटीएस कर रहा है.

  1. गुजरात के धंधुका में युवक की हत्या का मामला
  2. पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन
  3. मामले की  ATS  करेगा जांच

गुजरात में पाकिस्तानी एजेंडे पर काम कर रहा है संगठन

तहरीक-ए-लुबाक का नेता खादिम रिजवी कट्टरवादी था. खादिम रिजवी राजनीतिक हत्याओं में शामिल था. खादिम की पार्टी खतरनाक एजेंडे के साथ काम कर रही है. संगठन गुजरात में जिहाद के लिए पाकिस्तानी एजेंडे पर काम करता है. इस संगठन को पहले तहरीक-ए-फारूखे-इस्लाम के नाम से जाना जाता था.

जानें-पूरा मामला

धंधुका में 25 तारीख को दिन-दिहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने किशन भरवाड़ नाम के युवक पर सार्वजनिक रूप से गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पूरे राज्य में इस घटना की गूंज सुनाई दी. बता दें कि गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इसे एक गहरी साजिश बताया है. मंत्री धंधुका पहुंचे और मृत युवक किशन भरवाड की 20 दिन की बेटी को गोद में लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वचन भी दिया.  वहीं अपराध शाखा को जांच में पता चला है कि अहमदाबाद के एक मौलवी ने हत्या के दोनों आरोपित शब्बीर उर्फ साबा दादाभाई और इम्तियाज पठान को एक रिवाल्वर और पांच कारतूस उपलब्ध कराए थे.

दिल्ली के एक मौलवी से भी जुड़े हैं तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के एक मौलवी के तार भी इस हत्याकांड से जुड़ते नजर आ रहे हैं. करीब नौ महीने पहले हत्यारे इस मौलवी से मिले थे और माना जा रहा है कि उसने हत्या के लिए उन्हें उकसाया. पुलिस ने अहमदाबाद की मखदूमशाब बावा की दरगाह के मौलवी अयूब और दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर भी धंधुका के ही हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के निर्देश पर संघवी ने स्पेशल आपरेशन ग्रुप, लोकल क्राइम ब्रांच, एटीएस और एसीबी की टीमों को जांच सौंपी है. 

किशन ने किया था एक वीडियो पोस्ट

दरअसल, किशन ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मुस्लिम समाज को लेकर विवादित बातों का उल्लेख किया था. गुरुवार को राणपुर गांव बंद के दौरान हुए अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हत्यारा शब्बीर कट्टरपंथी विचारधारा रखता है, उस पर पहले से ही लूट का केस दर्ज है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news