Trending Photos
नई दिल्ली. दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय का सोशल मीडिया (Socail Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा निदेशक उदित राय विवाद में घिर गए हैं. वीडियो में वह एक सरकारी स्कूल में छात्रों से परीक्षा के दौरान 'किसी भी तरह आंसर शीट भरने' और उन्हें खाली ना छोड़ने की नसीहत दे रहे हैं.
कक्षा 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित राय ने कहा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कहा गया है कि अगर छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ लिखते हैं, तो उन्हें नंबर दें. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) ने इस वीडियो को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर निशाना साधा जबकि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि राय की सलाह का गलत मतलब निकाला जा रहा है.
VIDEO
वायरल वीडियो में शिक्षा निदेशक उदित राय कक्षा 12 के छात्रों को 'आंसर शीट भरने' का निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यदि आप जवाब नहीं जानते हैं, तो कुछ भी लिखें. उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नों को उत्तर की जगह लिख दें लेकिन उत्तर पुस्तिका को खाली न छोड़ें. हमने आपके शिक्षकों से बात की है और उन्होंने कहा है कि वे आपको अंक देंगे बशर्ते उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ लिखा हो. हमने सीबीएसई (CBSE) से यह भी कहा है कि अगर कोई बच्चा कुछ लिखता है तो उन्हें अंक दिया जाना चाहिए.' बीजेपी दिल्ली प्रवक्ता नवीन कुमार ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
आप IAS भी जवाब मे प्रश्न लिख कर बन गए थे क्या?@Minister_Edu के निदेशक उदित राय स्कूल मे बच्चो से कह रहे है पेपर को खाली मत छोड़ो चाहे प्रश्न को ही लिख दो नंबर मिल जाएंगे@msisodia क्या स्तर कर दिया आपने दिल्ली मे शिक्षा का, बस @AamAadmiParty का शिक्षा मॉडल केवल विज्ञापनो मे है pic.twitter.com/kQv7Xiw2oQ
— Naveen Kumar (@naveenjindalbjp) February 18, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद राय ने चुप्पी साध ली है. बार-बार कोशिश करने के बावजूद राय ने वीडियो पर कोई टिप्पणी नहीं की है. सीबीएसई अधिकारियों ने भी इस पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग ही वीडियो के 'संदर्भ' के बारे में बता सकता है.
LIVE TV