जानिए, इवांका ट्रंप के लिए पीएम मोदी द्वारा आयोजित डिनर के 'Menu' में क्या-क्या रहा
Advertisement
trendingNow1353866

जानिए, इवांका ट्रंप के लिए पीएम मोदी द्वारा आयोजित डिनर के 'Menu' में क्या-क्या रहा

बुधवार को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप के लिए डिनर का आयोजन हुआ. ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 के तहत केंद्र सरकार ने इस डिनर का आयोजन किया गया. इस डिनर में स्टार्टर और मेनकोर्स से लेकर डिसर्ट सभी व्यंजन शाकाहरी थे.

हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस की खासियत यह है कि इसकी मेज पर एक बार में 101 मेहमान खाना खा सकते हैं (फोटो-ट्विटर @TajFalaknuma)

नई दिल्लीः बुधवार को हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी एवं सलाहकार इवांका ट्रंप के लिए डिनर का आयोजन हुआ. ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 के तहत केंद्र सरकार ने इस डिनर का आयोजन किया गया. इस डिनर में स्टार्टर और मेनकोर्स से लेकर डिसर्ट सभी व्यंजन शाकाहरी थे. डिनर में वह सभी चीजें थीं जो एक भारतीय पारंपरिक थाली में होती है. आपको बताते हैं कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इस शाही डिनर में विदेशी मेहमान को क्या-क्या व्यंजन परोसे गए.

  1. इवांका ट्रंप को फलकनुमा पैलेस में पीएम मोदी द्वारा रात्रिभोज
  2. निजाम के जमाने की मेज के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस
  3. फलकनुमा पैलेस अब होटल में तब्दील किया जा चुका है

स्टार्टर
डिनर की शुरुआत में इवांका ट्रंप के लिए मलाई बादाम का शोरबा परोसा गया. इसके साथ दही के कबाब, भरवा पनीर टिक्का और टेरामांइड सोरबेट यानि इमली का शरबत पेश किया गया.

मेनकोर्स
डिनर के मेनकोर्स में चावल, दाल, साग, सब्जी सभी शामिल थे. लेकिन सभी को कुछ खास तरह से बनाया और परोसा गया. मेनकोर्स में चिलगोजा साग, खुमानी के मलाई कोफ्ते, वेजीटेरियन हलीम, सब्ज गुलजार की बिरयानी, चटपटे आलू और अनार दाना दो प्याजा, दाल ए अदा, मिर्च का सालन, बूंदी रायता, भारतीय रोटी (फुलका)

डिजर्ट
खान के बाद विदेशी मेहमान को मीठा परोसा गया. मीठे में केसर युक्त डबल मीठा, सीताफल कुल्फी, खुबानी का मीठा पिस्ता क्रीम के साथ, ताजे कटे फल

खाने के बाद पान
भारतीय परंपरा के अनुसार खाना खाने के बाद मेहमान को पान परोसा जाता है. इवांका ट्रंप को भी डिनर के बाद पान प्लेटर में Mignardises परोसा गया.

यह भी पढ़ेंःPHOTOS: पीएम मोदी और इवांका ट्रंप ने फलकनुमा पैलेस में भव्य डिनर में लिया हिस्सा

आपको बता दें कि निजाम के जमाने की मेज के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस को अब होटल में तब्दील किया जा चुका है. पैलेस की खासियत यह है कि इसकी मेज पर एक बार में 101 मेहमान खाना खा सकते हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी रात्रिभोज में हिस्सा लिया. फलकनुमा पैलेस के लॉन में जीईएस के करीब 1,500 प्रतिनिधियों के लिए अलग से एक रात्रिभोज का आयोजन हुआ. मंगलवार को हैदराबाद के एक दिन के दौरे पर आए मोदी ने यहां मियापुर स्टेशन में हैदराबाद मेट्रो रेल के पहले चरण और हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जीईएस का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ेंः  GES 2017: पीएम नरेंद्र मोदी ने निवेश, इवांका ट्रंप ने महिला कानून पर दिया जोर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार तड़के हैदराबाद पहुंची इवांका को पांच-स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उन्होंने जीईएस के आठवें संस्करण को संबोधित भी किया. इवांका बुधवार (29 नवंबर) शाम हैदराबाद से रवाना होंगी. तेलंगाना के डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी ने पहले बताया था कि समिट की सुरक्षा के लिए विभिन्न शाखाओं से कुल 10,400 सुरक्षाकर्मियों की सेवाएं ली जा रही हैं . एक अधिकारी ने बताया कि फलकनुमा पैलेस के आसपास 2,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है

Trending news