Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव (District Panchayat Election 2021) में बीजेपी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीजेपी (BJP) ने राज्य में बाकी दलों का सूपड़ा साफ करते हुए 75 में से 65 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद जीत लिए हैं.
चुनावी नतीजों के मुताबिक इन पंचायत चुनावों में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वह 65 जिलों में अपने अध्यक्ष बनवाने में कामयाब रही है. समाजवादी पार्टी केवल 6 जिलों में ही अपनी जीत दर्ज करवा पाई है. जबकि अन्य दलों के खाते में 4 सीटें गई हैं.
यूपी के जिला पंचायत चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई है. मौर्य ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए एसपी ने अपने सभी गुंडों और माफियाओं को मैदान में उतार दिया था लेकिन जिला पंचायत सदस्यों ने उन्हें नकार दिया.
BJP has secured a historic victory in district panchayat chairperson elections. Samajwadi Party (SP) has depolyed their goondas & mafias to win these elections
but they faced defeat. I am very happy. I thank district panchayat members: Dy CM Keshav Prasad Maurya pic.twitter.com/SvPAActS8U— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2021
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जौनपुर में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष District Panchayat Election 2021) बन गई हैं. श्रीकला को अपना दल एस ने अंतिम समय में समर्थन दिया. वहीं गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा की सपना सिंह की जीत हुई है. सपना को कुल 47 वोट मिले और सपा की कुसुमलता को कुल 20 वोट मिले.
औरैया में 23 जिला पंचायत सदस्यों में 22 के वोट पड़े. भारतीय जनता पार्टी के कमल दोहरे को कुल 13 वोट मिले. वहीं, समाजवादी प्रत्याशी रवि त्यागी को सिर्फ 9 वोट मिले. मुजफ्फरनगर में भाजपा के वीरपाल निरवाल ने जीत दर्ज की है. कुल 43 जिला पंचायत सदस्यों में District Panchayat Election 2021) से 34 में वोट डाले गए. संतकबीरनगर में सपा प्रत्याशी बलिराम यादव चुनाव जीते. सपा प्रत्याशी बलिराम यादव को 18 मत मिले.
देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गिरीश चंद तिवारी ने 42 मत प्राप्त कर सपा प्रत्याशी शैलजा यादव को पराजित कर दिया. वहीं कुशीनगर से जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा की सावित्री देवी जीत गई हैं. उनको 61 में से 46 वोट मिले हैं. बस्ती में भाजपा के संजय चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 39 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी को महज चार वोट मिले हैं.
ये भी पढ़ें- District Panchayat Election 2021: UP में जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव शुरू, 3 बजे के बाद आएगा रिजल्ट
महाराजगंज में भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल को 38 और सपा प्रत्याशी दुर्गा यादव को 9 मत मिले. मतदान में 38 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल विजयी घोषित किए गए. आंबेडकरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के साधु वर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की है. उन्हें 30 सदस्यों का समर्थन मिला.
LIVE TV