Trending Photos
लखनऊ: यूपी (UP) में अगले साल विधान सभा चुनावों से पहले राज्य में आज राजनीति का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. राज्य में आज जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव (District Panchayat Election 2021) हो रहे हैं. जिसके के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत लगा रखी है.
यूपी (UP) में जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat Election 2021) की 75 सीटें हैं. इनमें से 22 जिलों में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके हैं. इनमें से 21 सीटों पर बीजेपी (BJP) और 1 सीट पर एसपी निर्विरोध जीती है. आज आज यूपी की शेष बची 53 ज़िला पंचायत अध्यक्ष सीटों पर वोटिंग चल रही है. इस वोटिंग में जिला पंचायत सदस्य आपसी वोटिंग से अपने अध्यक्ष को चुनेंगे. यह वोटिंग सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगी.
जिला पंचायत अध्यक्ष के इलेक्शन को कहने को तो लोकतांत्रिक चुनाव कहा जाता है. वहीं सच्चाई ये है कि यूपी में ये सत्ता का चुनाव माना जाता है. वर्ष 2011 में जब मायावती की सरकार थी, तब बीएसपी ने 19-20 सीटें निर्विरोध जीत ली थीं.
वहीं 2015-16 में अखिलेश यादव की सरकार के समय एसपी ने यूपी में 38 ज़िला पंचायत अध्यक्ष की सीटें निर्विरोध जीत ली थी. वहीं चुनाव के जरिए भी उसने 27 सीटें हथिया ली थीं. ऐसा करके उसने यूपी की 75 में से 65 सीटें जीत ली थीं.
अगर बीजेपी की बात करें तो उसने 2017 में यूपी की कमान संभाली. इसके बाद वर्ष 2021 में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में बीजेपी (BJP) 21 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. संभावना है कि चुनाव के बाद निकले नतीजों में बीजेपी कुल 60-65 के आसपास सीटें जीत जाए.
ये भी पढ़ें- UP: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश ने बनाई आक्रामक रणनीति
इस बार बीएसपी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव (District Panchayat Election 2021) नहीं लड़ रही है. बीएसपी की ओर से एसपी को समर्थन भी नहीं किया जा रहा. हालांकि मौन सहमति के तहत बीएसपी के सदस्य बीजेपी प्रत्याशियों को सपोर्ट कर रहे हैं. कांग्रेस की बात करें तो वह केवल रायबरेली में ही जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है.
LIVE TV