Kanpur: फिर विवादों में फंसी डीएम नेहा जैन, बच्चे की बर्थडे में कांटा त्रिशूल वाला केक
Advertisement
trendingNow11642723

Kanpur: फिर विवादों में फंसी डीएम नेहा जैन, बच्चे की बर्थडे में कांटा त्रिशूल वाला केक

Kanpur Dehat: कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन ने अपने बेटे की बर्थडे में जो केक काटा था, उसमें भगवान की तस्वीर और त्रिशूल बना हुआ था. इस मामले में नेहा जैन का कहना है कि केक पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के सुपर हीरो की तस्वीर बनी हुई थी जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

कानपुर देहात डीएम नेहा जैन

Kanpur Dehat DM: विवादों से गहरा नाता रखने वाली कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन एक बार फिर से अपने कारनामों के कारण विवादों में घिर गई हैं. उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर एक केक काटा है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जब लोगों ने डीएम मैडम पर उंगली उठाई तो उन्होंने अपना सारा गुस्सा दो नेताओं पर निकाल दिया. उन्हें बहाने से अपने निवास पर बुलाकर 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा, जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के नाम पर विरोध प्रदर्शन किया है.

केक में बना था त्रिशूल और भगवान की तस्वीर
कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन ने अपने बेटे की बर्थडे में जो केक काटा था, उसमें भगवान की तस्वीर और त्रिशूल बना हुआ था. इस मामले में नेहा जैन का कहना है कि केक पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के सुपर हीरो की तस्वीर बनी हुई थी जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसके इस्तेमाल का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, लेकिन अगर किसी को ऐसा लगता है तो मैं माफी मांगती हूं.

नेताओं को आवास में बना लिया बंधन
विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा प्रमुख आदित्य शुक्ला और राज्य सरकार के कर्मचारियों के संयुक्त परिषद के जिला संयोजक अमित पांडेय ने आरोप लगाया कि डीएम नेहा जैन ने उन्हें अपने आवास पर बात करने के बहाने बुलाया और वहां पर जबरन उनका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद पूछताछ के नाम पर उन्हें 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया. इसके बाद अगले दिन उन्हें मोबाइल फोन वापस किए गए. आदित्य शुक्ला ने कहा कि ये हमारी संस्कृति और विरासत का अपमान है. वहीं अमित पांडेय ने कहा कि उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से की है. डीएम नेहा जैन को लगता है कि उनकी फोटो हम लोगों ने वायरल की है.

ये निजता का हनन है
वहीं, डीएम नेहा जैन ने कहा कि किसी की निजी तस्वीरें साझा करना निजता का हनन है. मैंने कानपुर देहात के एसपी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच का अनुरोध किया है. तस्वीरें कैसे लीक हुई है ये जांच में पता चल जाएगा. कानपुर देहात के एसपी बीबीटीजीएस मूर्ति ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

तब पहली बार आई थी विवादों में
कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन उस समय विवादों में सामने आई थी, जब अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सामने मां-बेटी की झोपड़ी में जलकर मौत हो गई थी. उसमें जिला अधिकारी की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई थी. उस समय टि्वटर पर 'डीएम नेहा जैन को हटाओ' खूब ट्रेंड किया था.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news