DMRC ने चलाई 8 कोच की स्पेशल मेट्रो ट्रेन, जानें क्या है खासियत
Advertisement
trendingNow11079875

DMRC ने चलाई 8 कोच की स्पेशल मेट्रो ट्रेन, जानें क्या है खासियत

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में डीएमआरसी भी विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में डीएमआरसी ने एक खास ट्रेन चलाई है. आइए जानते हैं क्या है खासियत. 

 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः देश को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के वर्षगांठ के अवसर पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक विशेष ट्रेन तैयार की है. इस ट्रेन को ब्लू लाइन के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से डीएमआरसी के एमडी डॉ. मंगू सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

  1. डीएमआरसी ने चलाई स्पेशल ट्रेन
  2. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चलाई गई ट्रेन
  3. यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से किया गया रवाना

8 कोच की है विशेष ट्रेन

आठ डिब्बों वाली इस विशेष ट्रेन के बाहरी हिस्सों को पिछले 75 वर्षों के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना का उल्लेख करते इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों को बताने वाले फोटोग्राफ्स और स्लोगनों से सजाया गया है.  जनता में राष्ट्रवाद और एकता की भावना का पैदा हो सके, ऐसे में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यह ट्रेन चलाई गई है. यह स्पेशन ट्रेन ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान सेवा में रहेगी. 

डीएमआरसी ने किया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

बता दें कि डीएमआरसी ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव–भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष’ के तहत पिछले वर्ष से अनेक गतिविधियों का आयोजन कर रही है.  इसी कड़ी में जुलाई 2021 में डीएमआरसी ने वॉयलेट लाइन के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया था, जिसका उद्देश्य लालकिले के ऐतिहासिक महत्व को बताना था.

भारत के विकास को लेकर डिस्पले में प्रसारित होते हैं संदेश

इसके अलावा डीएमआरसी द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के आयोजनों में आकर्षक संदेश प्रसारित करने के लिए पूरे मेट्रो नेटवर्क के प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के अंदर और बाहर मौजूद डिस्पले पैनल, ट्रेनों में लगे डिजिटल स्क्रीन, इवेंट कॉर्नर आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है.  इनमें भारतीय स्वतंत्रता की प्रमुख घटनाओं की सामान्य जानकारी, भारत के प्रसिद्ध नेताओं के प्रेरणात्मक कोट्स, विभिन्न सेक्टरों, सांस्कृतिक क्षेत्रों में भारत का विकास-क्रम आदि शामिल है.

पर्यावरण को लेकर भी किए कार्यक्रम

इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने, पर्यावरण को लेकर जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से डीएमआरसी द्वारा समय-समय पर साइकिल प्रतियोगिता, बच्चों के लिए कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं आदि का ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजन किया गया.

(रिपोर्ट-हरीश झा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news