Sambhal News: संभल में आज यूपी की योगी सरकार का बुलडोजर (bulldozer action in sambhal) जमकर गरजा. प्रशासन की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया लेकिन भारी फोर्स के चलते हालात नियंत्रण में रहे. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.
Trending Photos
Sambhal bulldozer action: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आज नगर परिषद ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद संभल गेट क्षेत्र में जमकर बुलडोजर दौड़ाया. अचानक बुलडोजर एक्शन की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैली. इसके बाद प्रशासन ने लोगों को समझाबुझाकर अपना काम पूरा किया. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आज चंदौसी संभल गेट क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया.
स्थानीय लोग हैरान रह गए
बुलडोजर जब पहुंचा तो स्थानीय लोग हैरान रह गए. दरअसल कुछ दिन पहले अभी सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. ऐसे में संभल हिंसा के बाद जब पूरे देश की नजर संभल के पल पल के अपडेट पर है. तो लोग बुलडोजर देखकर चौंक गए.
#WATCH | Sambhal, UP: Illegal shops built in front of BMG Inter-college at Sambhal Gate in Chandausi, were bulldozed by the Municipal team. The anti-encroachment drive was carried out by the District administration. pic.twitter.com/Lr6frNPM9d
— ANI (@ANI) December 3, 2024
संसद में गरजे अखिलेश यादव
संसद में आज भी संभल मामले की गूंज सुनने को मिली. आज कांग्रेस से ज्यादा मुखर हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जिन्होंने कहा, 'संभल हिंसा (Sambhal Violence) सोची-समझी साजिश' है. ऐसे में हिंसा की घटना को लेकर हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने दावा किया कि स्थानीय कोर्ट के आदेश पर संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे एक बार हो गया था. उनके मुताबिक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कुछ दिन बाद बिना कोर्ट के आदेश के दोबारा सर्वे के लिए पहुंच गए. अखिलेश यादव ने कहा कि इस दौरान सूचना मिलने पर मस्जिद पहुंचे स्थानीय लोगों ने सर्वे का कारण जानना चाहा. तो उनके साथ बुरा बरताव किया गया. इससे मामला हद से ज्यादा बिगड़ गया.
ये भी पढ़ें- संभल के दंगाइयों का पाकिस्तानी कनेक्शन? 3 सबूत तो चीख चीखकर यही कह रहे
इस बीच संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. तमाम सबूत मिले हैं. ज़ी न्यूज़ की टीम मौके पर मौजूद है और अपने वहां की हर खबर आप तक पहुंचा रही है.