संभल के दंगाइयों का पाकिस्तानी कनेक्शन? 3 सबूत तो चीख चीखकर यही कह रहे
Advertisement
trendingNow12542469

संभल के दंगाइयों का पाकिस्तानी कनेक्शन? 3 सबूत तो चीख चीखकर यही कह रहे

Sambhal violence update: संभल हिंसा मामले में जैसे जैसे यूपी पुलिस और न्यायिक आयोग की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मंगलवार को हिंसा करने वाले दंगाइयों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है.

संभल के दंगाइयों का पाकिस्तानी कनेक्शन? 3 सबूत तो चीख चीखकर यही कह रहे

Sambhal Voilence Pakistan Connection: संभल हिंसा मामले में जैसे जैसे यूपी पुलिस और न्यायिक आयोग की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मंगलवार को हिंसा करने वाले दंगाइयों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. मौके पर मिले सबूत चीख चीख कर गवाही दे रहे हैं कि कैसे मेड इन पाकिस्तान चीजें मस्जिद के पास नालियों में बरामद हुई हैं. संभल पुलिस की टीम को मस्जिद के पास नालियों में पाकिस्तान की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बना 9 MM का 1 खोखा मिला है.

फॉरेंसिंक को क्या मिला?

संभल हिंसा वाली जगह पर फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए पहुंची थी. उसी दौरान टीम को नालियों की पड़ताल के दौरान पाकिस्तानी अर्मामेंट फैक्ट्री से बने खोखे बरामद हुए हैं. फॉरेंसिक वालों के साथ खुफिया पुलिस यानी एसआईयू (LIU) यूनिट भी मौके पर पहुंची थी. सर्च ऑपरेशन में अफसरों की टीम को मौके से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिस फायर और 1 खोखा बरामद हुआ है. इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की वार्निंग, लंबी-चौड़ी गाइडलाइंस के बावजूद, संभल में दबा के दौड़ा 'बाबा' का बुलडोजर; कैसे?

संभल मामले में जमकर सियासत

संभल में हिंसा को लेकर चारों ओर जमकर सियासत हो रही है. संभल पूरे यूपी की पॉलिटिक्स का इपीसेंटर बन गया है. संभल में करीब 10 दिन पहले हुई हिंसा पर सियासत हर बीतते दिन के साथ तेज हो रही है. संभल में जिला प्रशासन ने धारा 163 लागू कर रखी है. वहीं बाहरी और राजनीतिक लोगों की एंट्री इलाके में बैन है.

राहुल गांधी जाएंगे संभल, कमिश्नर ने की न आने की अपील

इस बीच खबर आ रही है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को संभल जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गुपचुप तरीके से संभल पहुंच गया था. कांग्रेसी डेलिगेशन ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. कांग्रेस के बाद जमीयत उलमा-ए-हिंद ने भी प्रशासनिक आदेश को ठेंगा दिखाया और संभल पहुंचा और वो लोग भी गुपचुप तरीके से पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंच गए. राहुल गांधी के दौरे की खबर से प्रशासन सकते में है. राहुल गांधी बुधवार सुबह संभल जाकर पीड़ितों से मिलेंगे. जैसे ही ये जानकारी सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने दी उसके बाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह की राहुल गांधी से संभल न जाने की अपील की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news