DNA ANALYSIS: वैक्सीनेशन में भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्यों अहम है ये आंकड़ा
Advertisement

DNA ANALYSIS: वैक्सीनेशन में भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्यों अहम है ये आंकड़ा

वैक्सीनेशन के मामले में भारत, अमेरिका से आगे है. अमेरिका में वैक्सीनेशन 14 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था, जबकि भारत में ये इस साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था.

DNA ANALYSIS: वैक्सीनेशन में भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए क्यों अहम है ये आंकड़ा

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन के मामले भारत ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है. आज भारत  वैक्सीन की सबसे ज्यादा डोज लगाने वाला देश बन गया. अब तक अमेरिका इस मामले में सबसे आगे था, लेकिन अब भारत ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है.

भारत में 27 जून तक कोरोना वैक्सीन की 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 डोज लगाई जा चुकी हैं जबकि अमेरिका में 32 करोड़ 33 लाख 27 हजार 328 डोज लगाई गई है. तीसरे नंबर यूनाइटेड किंगडम और चौथे नंबर पर जर्मनी है.

भारत का आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि, यहां टीकाकरण अभियान अमेरिका के मुकाबले लगभग एक महीने बाद शुरू हुआ था. अमेरिका में वैक्सीनेशन 14 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था, जबकि भारत में ये इस साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था.

16 जनवरी से 20 जून तक देश में वैक्सीन की करीब 27 दशमलव 6 करोड़ डोज दी गई. ये डोज 5 महीने में लगाई गई. इसके बाद 21 जून से केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी राज्य सरकार से पूरी तरह अपने पास ले ली और 21 जून से 27 जून तक देश में वैक्सीन की करीब 4.30 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.

इसमें 21 जून को सबसे ज्यादा करीब 86 लाख लोगों का वैक्सीन दी गई. यानी एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी भारत में ही बना. पिछले सात दिनों में कल सबसे कम करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

Trending news