DNA ANALYSIS: म​हाराष्ट्र में आज से 'ब्रेक द चेन' अभियान लागू, लगाई गईं ये नई पाबंदियां
Advertisement
trendingNow1883844

DNA ANALYSIS: म​हाराष्ट्र में आज से 'ब्रेक द चेन' अभियान लागू, लगाई गईं ये नई पाबंदियां

Break the Chain Campaign: आज रात 8 बजे से अगले 15 दिन तक महाराष्ट्र में धारा 144 लागू रहेगी. इसके तहत नई पाबंदियां लगाई गई हैं. जानिए आज से महाराष्ट्र में क्या-क्या थम जाएगा?

DNA ANALYSIS: म​हाराष्ट्र में आज से 'ब्रेक द चेन' अभियान लागू, लगाई गईं ये नई पाबंदियां

नई दिल्ली: आज DNA में हम सबसे पहले अपने महाराष्ट्र के दर्शकों को जरूरी जानकारी देना चाहते हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने Break The Chain नाम से एक अभियान शुरू किया है और इसके तहत नई पाबंदियां लगाई गई हैं. यानी ये है तो लॉकडाउन की तरह ही, लेकिन इसे लॉकडाउन कहा नहीं जा रहा है.

सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि आज से महाराष्ट्र में क्या-क्या थम जाएगा?

आज रात 8 बजे से अगले 15 दिन तक महाराष्ट्र में धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सभी सेवाओं पर रोक होगी.

-दफ्तर बंद रहेंगे, दुकानें बंद रहेंगी और लोगों के घरों से बाहर निकलने पर भी रोक होगी.

-जरूरी सेवाएं भी सिर्फ सुबह 7 से रात 8 बजे तक चालू रह सकती हैं.

-पब्लिक ट्रांसपोर्ट सीमित रूप से चलता रहेगा, लेकिन आम लोग लोकल ट्रेनों और बसों में सफर नहीं कर पाएंगे.

-पुलिस, पानी सप्लाई और महानगरपालिका के कर्मचारी ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

-इसके अलावा कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी ये सेवाएं चालू रहेंगी

-बैंक खुल रहेंगे और ई-कामर्स सेवाएं भी बंद नहीं होंगी

-पाबंदियों के दौरान मीडिया कवरेज को पूरी छूट होगी

-होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. हालांकि आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news