वेट लिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू पूरे दो साल के बाद मणिपुर में अपने घर पहुंची हैं और उन्होंने अपने पुराने दोस्तों के साथ अपने घर पर खाना खाया.
Trending Photos
नई दिल्ली: कुछ लोग देश की थाली में खाते हैं और उसी में छेद करते हैं, लेकिन अब हम आपको उस खिलाड़ी की थाली के बारे में बताएंगे, जिसने भारत के लिए ओलंपिक्स में मेडल तो चांदी का जीता है, लेकिन उसकी सादगी सोने जैसी है.
वेट लिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू पूरे दो साल के बाद मणिपुर में अपने घर पहुंची हैं और उन्होंने अपने पुराने दोस्तों के साथ अपने घर पर खाना खाया. अक्सर लोग सोचते हैं कि चैंपियन खिलाड़ी न जाने क्या-क्या खाते होते होंगे. उनकी खुराक आम लोगों से बहुत अलग होती होगी.
लेकिन अगर आप मीराबाई चानू की थाली को ध्यान से देखेंगे तो उसमें कोई स्पेशल खुराक नहीं है, बल्कि इसमें सिर्फ चिकन, चावल और चटनी है. मीरा बाई वही खाना खा रही हैं, जो आम तौर पर उनके घर में बनता है.
मीराबाई चानू ने खाना खाते हुए एक तस्वीर भी ट्वीट की है और इसमें भी वो घर का सादा खाना खा रही हैं, जिसमें दाल चावल और कुछ सब्जियां शामिल हैं. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि ये मुस्कुराहट तब आती है, जब आप दो साल बाद घर का खाना खाते हैं.
हमारे देश में जब कुछ दूसरे खेलों के खिलाड़ी स्टार बन जाते हैं, तो वो अपनी Special Diet का प्रचार करने लगते हैं. लोगों को बताते हैं कि उनके फल और पानी विदेशों से आते हैं, लेकिन मीराबाई उन खिलाड़ियों में से नहीं हैं, जिनके मुंह में बचपन से चांदी का चम्मच यानी Silver Spoon रहा हो, बल्कि वो तो अपने देश को सिल्वर सुकून देने वाली खिलाड़ी हैं.