DNA ANALYSIS: अपराधी को डॉन बनाने वाली राजनीति, जानिए अब तक कैसे बचता आया मुख्तार अंसारी
Advertisement
trendingNow1883344

DNA ANALYSIS: अपराधी को डॉन बनाने वाली राजनीति, जानिए अब तक कैसे बचता आया मुख्तार अंसारी

Mukhtar Ansari: यूपी STF के पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह ने मुख्तार की पूरी क्राइम फाइल Zee News पर खोलकर रख दी है. कैसे पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह ने कुख्यात अपराधी के गुनाहों की इंवेस्टिगेशन की, कैसे सबूत जुटाया. हम पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह के साथ हर उस लोकेशन पर गए, जहां मुख्तार के गुनाहों के सुराग मौजूद थे. 

DNA ANALYSIS: अपराधी को डॉन बनाने वाली राजनीति, जानिए अब तक कैसे बचता आया मुख्तार अंसारी

नई दिल्ली: अब हम कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के गुनाहों की सबसे बड़ी गवाही के बारे में बताएंगे. एक समय था जब मुख्तार अंसारी से पूरा पूर्वांचल डरता था, लेकिन उसी पूर्वांचल के वाराणसी जिले के एक DSP ने मुख्तार को डरा कर रखा था.

आज हम DNA में उस जांबाज अधिकारी से आपको मिलवाएंगे. 17 साल पहले उन्होंने सरकार से लड़कर मुख्तार अंसारी के खिलाफ POTA यानी Prevention Of Terrorism Act के तहत कार्रवाई की थी. इस अधिकारी का नाम है शैलेन्द्र सिंह.

अब यूपी STF के पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह ने मुख्तार की पूरी क्राइम फाइल Zee News पर खोलकर रख दी है. कैसे पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह ने कुख्यात अपराधी के गुनाहों की इंवेस्टिगेशन की, कैसे सबूत जुटाया. हम पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह के साथ हर उस लोकेशन पर गए, जहां मुख्तार के गुनाहों के सुराग मौजूद थे. 17 साल पहले क्या हुआ था. मुख्तार माफिया डॉन कैसे बना. DSP शैलेन्द्र ने हमें एक-एक बात बताई है.

पूर्व DSP शैलेन्द्र सिंह ने हमें बताया कि मुख्तार अंसारी पर POTA लगाना आसान नहीं था. माफिया डॉन पर कार्रवाई से तत्कालीन मुलायम सरकार इस कदर खफा हो गई कि उसने शैलेन्द्र सिंह को नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. उस वक्त शैलेन्द्र सिंह वाराणसी जिले के DSP हुआ करते थे. इस रिपोर्ट को देखेंगे तो दो चीजे समझ जाएंगे. पहला मुख्तार अब तक कैसे बचता आया और दूसरा पहले और अब की सरकारों में क्या फर्क आया है?

देखें ये रिपोर्ट-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news