सुशांत सिंह राजपूत की तरह जापान में भी एक अभिनेत्री यूको ताकेउची (Yuko Takeuchi ) की मौत हो गई है. रविवार की सुबह जापान की राजधानी टोक्यो में उनका शव मिला. 40 वर्ष की यूको की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की तरह जापान में भी एक अभिनेत्री यूको ताकेउची (Yuko Takeuchi ) की मौत हो गई है. रविवार की सुबह जापान की राजधानी टोक्यो में उनका शव मिला. 40 वर्ष की यूको की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जापान की पुलिस को शक है कि उन्होंने आत्महत्या की है.
वर्ष 2018 में यूको ने Miss Sherlock नाम की एक सीरीज में काम किया था. इसका प्रसारण अमेरिका सहित कई देशों में हुआ था. वर्ष 2004 से 2007 तक यूको को Japanese Academy Awards में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. कुल मिलाकर यूको जापान की फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी स्टार थीं, जो बहुत मशहूर थीं. उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है.
जापान का समाज बहुत आधुनिक और समृद्ध माना जाता है, लेकिन वहां भी पिछले कुछ दशक में आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. पिछले दो दशक से जापान में युवाओं ने आत्महत्या को जीवन की मुश्किलों से छुटकारा पाने का एक आसान रास्ता मान लिया है. अब यूको की मौत के बाद जापान में एक नई मुहिम शुरू हो गई है. वहां पर डिप्रेशन के बारे में जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है. मामला डिप्रेशन से जुड़ा होने के कारण इसकी तुलना सुशांत सिंह राजपूत की मौत से की जा रही है।
पिछले 5 महीनों में जापान में 3 बड़े एक्टर और एक रेसलिंग स्टार आत्महत्या कर चुके हैं. पिछले महीने जापान में 1 हजार 900 लोगों ने आत्महत्या की थी. वर्ष 2019 के अगस्त महीने के मुकाबले ये संख्या 15 प्रतिशत अधिक है. जापान में आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या विकसित देशों में सबसे अधिक है. कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद जापान में आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ी है.
ये भी देखें-