Dr Kumar Vishvas: कुमार विश्वास के सुरक्षार्मियों के साथ मारपीट? पुलिस में दी शिकायत, वीडियो शेयर कर लोग उठा रहे सवाल
Advertisement
trendingNow11950811

Dr Kumar Vishvas: कुमार विश्वास के सुरक्षार्मियों के साथ मारपीट? पुलिस में दी शिकायत, वीडियो शेयर कर लोग उठा रहे सवाल

Doctor Kumar Vishwas Accident News: कवि कुमार विश्वास ने अपने काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमले का आरोप लगाया है. वहीं लोग सोशल मीडिया पर घायल व्यक्ति का वीडियो वायरल कर सवाल उठा रहे हैं. 

Dr Kumar Vishvas: कुमार विश्वास के सुरक्षार्मियों के साथ मारपीट? पुलिस में दी शिकायत, वीडियो शेयर कर लोग उठा रहे सवाल

Ghaziabad News: हास्य- व्यंग्य के चर्चित कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने मारपीट का आरोप सड़क पर जा रहे एक कार चालक पर लगाया है. कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर इस बारे में जानकारी दी. वहीं कथित मारपीट करने वाले शख्स का घायल अवस्था में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कुमार विश्वास पर सवाल उठा रहे हैं. 

'कार से टक्कर मारने की कोशिश'

कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया.' 

उन्होंने आगे लिखा, 'पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे. आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार.'

'घायल डॉक्टर का वीडियो वायरल'

उधर घटना के संबंध एक घायल व्यक्ति का वीडियो भी वायरल हो रहा है. उस घायल का नाम डॉक्टर पल्लव बाजपेयी बताया जा रहा है. वीडियो में डॉक्टर बाजपेयी के चेहरा खून सा सना नजर आ रहा है.  डॉक्टर बाजपेयी का आरोप है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी कार को ओवरटेक करके उनके साथ मारपीट की.

'पुलिस वालों ने मुझसे की मारपीट'

वायरल वीडियो में डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने कहा, 'मैं सड़क पर कार चला रहा था. तभी पीछे से पुलिस एक गाड़ी आई. गाड़ी में सवार पुलिसवालों ने ओवरटेक के लिए हाथ दिया तो मैंने गाड़ी साइड कर ली. उस गाड़ी के पीछे काले रंग की एक और गाड़ी थी. लेकिन पुलिस वाला बहस करने लगा कि आपको कार चलानी नहीं आती. जब मैंने विरोध किया तो उसने मुझसे मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मैंने 112 पर पुलिस को सूचना दी.' 

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

इस घटना के सामने आने के बाद जहां काफी लोग सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के प्रति हमदर्दी जता रहे हैं. वहीं कई लोग घायल डॉक्टर का वीडियो शेयर करके उनसे जवाब मांग रहे हैं. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से सूचना मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच में लगी है. 

Trending news