सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने दी दिल्ली से बाहर रहने की सलाह, ये है वजह
Advertisement
trendingNow1789660

सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने दी दिल्ली से बाहर रहने की सलाह, ये है वजह

 सोनिया गांधी कुछ दिनों के लिए गोवा या चेन्नई में रह सकती हैं. शुक्रवार दोपहर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दिल्ली से रवाना होने की संभावना है. उनके साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी जा सकते हैं.

सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने दी दिल्ली से बाहर रहने की सलाह, ये है वजह

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के हालात गंभीर होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को सीने में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने कुछ दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी से दूर रहने की सलाह दी है. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी कुछ दिनों के लिए गोवा या चेन्नई में रह सकती हैं.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर सोनिया के दिल्ली से रवाना होने की संभावना है. उनके साथ राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा भी जा सकते हैं.

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से सोनिया गांधी चिकित्सा निगरानी में
सूत्रों का कहना है कि गत अगस्त महीने में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से सोनिया गांधी चिकित्सा निगरानी में हैं और चिकित्सक उनके सीने में सक्रमण के लगातार बने रहने से चिंतित हैं. खासकर उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि दिल्ली में वायु प्रदषण की मौजूदा स्थिति उनकी सेहत के प्रतिकूल है.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि वायु प्रदूषण के कारण सोनिया के सीने में संक्रमण और अस्थमा बढ़ गया है और चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर जाने की सलाह दी है.

कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर उठ रही आत्मचिंतन की मांग
सोनिया गांधी ऐसे समय दिल्ली से बाहर जा रही है जब बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर से ही आत्मचिंतन की मांग उठ रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष 30 जुलाई को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं जहां से कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी मिली थी. फिर 12 सितंबर को वह अपनी नियमित चिकित्सा जांच के लिए विदेश गईं थीं और उनके साथ पुत्र राहुल गांधी भी गए थे। इस कारण दोनों संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे.

इनपुट: भाषा

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news