समंदर में और ताकतवर हुई इंडियन नेवी, DRDO ने किया इस खतरनाक मिसाइल का परीक्षण
Advertisement
trendingNow11042910

समंदर में और ताकतवर हुई इंडियन नेवी, DRDO ने किया इस खतरनाक मिसाइल का परीक्षण

सरहद पर चीन (China) और पाकिस्तान से बढ़ते खतरों को देखते हुए भारत (India) की रक्षा तैयारियां लगातार जारी हैं. भारत ने मंगलवार को जमीन से हवा में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल का परीक्षण (Missile Testing) किया.

समंदर में और ताकतवर हुई इंडियन नेवी, DRDO ने किया इस खतरनाक मिसाइल का परीक्षण

बालेश्वर (ओडिशा): सरहद पर चीन (China) और पाकिस्तान से बढ़ते खतरों को देखते हुए भारत (India) की रक्षा तैयारियां लगातार जारी हैं. भारत ने मंगलवार को जमीन से हवा में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइल का परीक्षण (Missile Testing) किया. इस मिसाइल को नेवी के लिए विकसित किया जा रहा है. 

  1. चांदीपुर से दागी गई मिसाइल
  2. नेवी और DRDO के अफसर रहे मौजूद
  3. रक्षा मंत्री ने दी वैज्ञानिकों को बधाई

चांदीपुर से दागी गई मिसाइल

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार को DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर में कम दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल परीक्षण (Missile Testing) किया. यह मिसाल जमीन से हवा में मार कर कर सकती है. इस मिसाइल को भारतीय नौसेना के विभिन्न पोतों पर तैनात किया जाएगा.

नेवी और DRDO के अफसर रहे मौजूद

मंत्रालय ने कहा, ‘बेहद कम ऊंचाई वाले एक इलेक्ट्रॉनिक निशाने के खिलाफ मिसाइल को वर्टिकल लांचर से दागा गया. मिसाइल की उड़ान, उसके पथ और अन्य आंकड़ों, मानदंडों को रिकॉर्ड किया गया.’ मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल की प्रणाली ने आशा के अनुरुप काम किया. इस परीक्षण (Missile Testing) को देखने के लिए डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी चांदीपुर में मौजूद रहे. 

रक्षा मंत्री ने दी वैज्ञानिकों को बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण पर DRDO, नेवी और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों और संगठनों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह मिसाइल प्रणाली हवाई खतरों के खिलाफ भारतीय नौसेना की क्षमता को और मजबूत बनाएगी. डीआरडीओ के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने भी परीक्षण में शामिल वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई दी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news