Delhi: पुलिस को मिली PM हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल, मचा हड़कंप; एक्शन में SPG और सुरक्षा एजेंसियां
Advertisement
trendingNow11763586

Delhi: पुलिस को मिली PM हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल, मचा हड़कंप; एक्शन में SPG और सुरक्षा एजेंसियां

Drone on PM House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास के ऊपर सोमवार को ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हरकत में आ गई, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो ड्रोन नहीं दिखा.

Delhi: पुलिस को मिली PM हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल, मचा हड़कंप; एक्शन में SPG और सुरक्षा एजेंसियां

Drone over PM Modi House: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास के ऊपर ड्रोन (Drone) उड़ने की सूचना मिली. ड्रोन को लेकर कॉल आते ही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हरकत में आ गई और तुरंत ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद ड्रोन की तलाश शुरू की गई, लेकिन पुलिस को ड्रोन नहीं दिखा और अब पुलिस के हाथ किसी तरह की सफलता नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को सुबह 5 बजे पीएम हाउस (PM House) के ऊपर ड्रोन उड़ने की कॉल मिली थी. बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के ऊपर भी ड्रोन देखे जाने की खबर आई थी.

एक्शन में SPG और सुरक्षा एजेंसियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आवास के ऊपर ड्रोन (Drone) देखे जाने की सूचना मिलने के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी (SPG) एक्शन में आ गई है और मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही नो फ्लाई जोन में ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का आवास दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और उसके आसपास का पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है.

पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की जांच जारी

प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जांच में जुटी है और ड्रोन की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही एसपीजी ने भी पीएम हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने के मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक ड्रोन नहीं दिखा है. इसको लेकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (ATC) से भी संपर्क किया गया है, लेकिन एटीसी को भी पीएम हाउस के आसपास कोई उड़ने वाली चीज नहीं मिली है.

12 एकड़ में फैला के पीएम आवास

बता दें कि दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम आवास (PM House) 12 एकड़ में फैला है और यहां पहुंचने के लिए लोगों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ता है. हर वक्त प्रधानमंत्री आवास पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी (SPG) का कड़ा पहरा रहता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news