पंजाब सीमा से दाखिल पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया; नशीली खेप बरामद
Advertisement
trendingNow11117284

पंजाब सीमा से दाखिल पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया; नशीली खेप बरामद

Drone Shot Down in Punjab: बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तानी ड्रोन मॉडल DJI मैट्रिस 300 RTX को मार गिराया. इस ड्रोन से हरे रंग का एक छोटा बैग अटैच था जिसमें करीब 4.17 Kg सामान था. वहीं काली पन्नी में बंधे पैकेट का वजन करीब 250 ग्राम था. 

बीएसएफ ने पंजाब के ड्रोन को मार गिराया है...

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को चार किलोग्राम संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ लेकर जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. दरअसल, फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारत में संदिग्ध उड़ने वाली किसी चीज की आवाज सुनाई दी थी. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल तुरंत अलर्ट हो गई और गोलीबारी में उसे मार गिराया.

  1. बीएसएफ ने ध्वस्त किया पाकिस्तान का ड्रोन
  2. नशे की खेप लाई थी AI से चलने वाली मशीन
  3. फिरोजपुर सेक्टर में संदिग्ध आवाज पर कार्रवाई

'पैरा बम' से ढे़र किया ड्रोन

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने ड्रोन के उड़ते समय उससे निकलने वाली आवाज सुनी जिसके बाद तड़के करीब तीन बजे ड्रोन का पता लगाया. उन्होंने ड्रोन को मार गिराने के लिए ‘पैरा बमों’ का इस्तेमाल किया.

ड्रोन में था बैग

उन्होंने बताया कि ड्रोन से हरे रंग का एक छोटा-सा बैग जुड़ा हुआ था और उसमें पीली पन्नी से बंधे चार पैकेट और काली पन्नी से बंधा एक छोटा-सा पैकेट था. संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ का वजन पैकिंग के साथ करीब 4.17 किलोग्राम था और काली पन्नी में बंधे पैकेट का वजन करीब 250 ग्राम था. ड्रोन का मॉडल डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीएक्स था.

ये भी पढ़ें- कभी पुतिन के पीछे हाथ बांधे खड़े थे PM मोदी, यूक्रेन संकट के बीच वायरल हुई 21 साल पुरानी फोटो

जम्मू में संदिग्ध ड्रोन

इससे पहले बीते शनिवार को BSF ने जम्मू में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने पर उस पर गोलीबारी की थी. BSF के जवानों ने उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु पर तब गोलीबारी की जब वह अरनिया के नागरिक इलाके में सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर दाखिल हुआ. इसके बाद सैनिकों ने आवाज की दिशा में गोलियां चलाई.

इनपुट: (ANI)

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news