'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना के कारण COVID-19 से लड़ने देश को मिल रही दुनिया से मदद: BJP
Advertisement
trendingNow1898043

'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना के कारण COVID-19 से लड़ने देश को मिल रही दुनिया से मदद: BJP

कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत को दुनिया के कई देशों ने मदद पहुंचाई है. इससे पहले भारत ने भी कई देशों को चिकित्‍सा उपकरण और वैक्‍सीन भेजे थे. बीजेपी ने इस आदान-प्रदान के पीछे 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना को कारण बताया है.

दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्‍लेन से भारत के लिए आई मदद (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: देश में कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर के कारण हालात खराब हैं. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्‍या के आंकड़े भयावह हैं. इसके कारण स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं कम पड़ रही हैं. ऑक्‍सीजन (Oxygen) और वैक्‍सीन (Vaccine) की कमी का संकट है. ऐसे समय में दुनिया के कई देशों ने भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. इसे लेकर बीजेपी (BJP) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4India से ट्वीट कर इसे 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना करार दिया है. 

  1. कई देशों ने भारत को भेजी मदद 
  2. भारत ने भी भेजे थे चिकित्‍सा उपकरण-वैक्‍सीन 
     
    बीजेपी ने ट्वीट कर इसे बताया 'वसुधैव कुटुंबकम' की भावना  

पहले भारत ने की थी मदद 

बीजेपी ने अपने ट्वीट में कहा है, 'वसुधैव कुटुंबकम की भावना से हो रहा मानवता का कल्याण. भारत ने कोविड के समय में आवश्यक दवाइयां और स्वदेशी वैक्सीन देकर विश्वभर के देशों को मदद पहुंचाई थी.अब दुनिया इस भावना का सम्मान करते हुए भारत की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रही है.'

 

 

यह भी पढ़ें: China का दावा! Covid-19 से लड़ने के लिए मदद की पेशकश की, पर India ने नहीं दिया जवाब

बता दें कि कोविड-19 के खिलाफ इस जंग को जीतने के लिए कई देशों में भारत को चिकित्‍सा उपकरण समेत कई चीजें भिजवाईं हैं. एक दिन पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्‍लेन दिल्‍ली पहुंचा था. इसमें यूके से 35 टन चिकित्‍सा उपकरण भेजे गए हैं. इसमें 3 ऑक्‍सीजन जेनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर आए हैं. इन ऑक्सीजन जनरेटर की क्षमता इतनी है कि वे एक मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं. ऐसे में यह ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की परेशानी को काफी हद तक कम कर सकता है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news