Delhi Dussehra: दिल्ली में दशहरा के अवसर पर कई जगह रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ. दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने रावण पर तीर चलाई और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया.
Trending Photos
Delhi Dussehra: दिल्ली में दशहरा के अवसर पर कई जगह रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ. दिल्ली के द्वारका स्थित रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने रावण पर तीर चलाई और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. इस मौके पर लव-कुश रामलीला समिति के कार्यक्रम में बड़ा हादसा होने से टल गया. अभिनेत्री कंगना रनौत को जिस रावण के पुतले का दहन करना था, वह जलने से पहले ही गिर गया.
सीएम केजरीवाल भी थे मौजूद
इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. पहले यह तय था कि लव-कुश रामलीला समिति के कार्यक्रम में पतला दहन का कंगना रनौत करेंगी. लेकिन किन्हीं कारणों से सीएम केजरीवाल ने रावण पर तीर चलाई और पुतला दहन किया. केजरीवाल के तीर चलाते ही रावण का पुतला जलने से पहले ही गिर गया.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal performed 'Ravan Dahan' organised by Luv Kush Ramleela Committee at Red Fort in Delhi. pic.twitter.com/MZqwB1YcKo
— ANI (@ANI) October 24, 2023
टल गया बड़ा हादसा
गनीमत यह रही कि रावण के पुतले से लोगों की दूरी ज्यादा थी. इसकी चपेट में आकर लोगों को चोट लग सकती थी. पटाखों की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था. मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तत्परता ने ऐसा होने नहीं दिया. हालात पर काबू पाने के बाद रावण दहन कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ.
कंगना रनौत करने वाली थीं दहन
इससे पहले कहा जा रहा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत राजधानी की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी. लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई महिला तीर चलाकर रावण के पुतले को दहन करेगी.