Assam में आया Earthquake, पूर्वोत्तर क्षेत्र में 24 घंटे में 5 बार कांपी धरती
Advertisement
trendingNow1923680

Assam में आया Earthquake, पूर्वोत्तर क्षेत्र में 24 घंटे में 5 बार कांपी धरती

असम में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है. पिछले केवल 24 घंटों में पूर्वोत्तर राज्‍यों में 5 बार भूकंप के झटके लगे हैं. 

(प्रतीकात्‍मक फोटो)

गुवाहाटी: असम (Assam) में शुक्रवार की देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया. यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में पांचवां भूकंप था. भूकंप के झटकों से जान-माल के नुकसान होने की अब तक कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा है कि यह भूकंप देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर आया था. भूकंप का केंद्र सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर के पास जमीन के 30 किलोमीटर अंदर था. 

  1. असम में आया भूकंप 
  2. 4.2 थी तीव्रता 
  3. सोनितपुर जिले में था केंद्र 

दिन में भी लगे थे 2 झटके 

भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को इससे पहले 2 बार और भूकंप के झटके लगे थे. इसमें से एक भूकंप 4.1 तीव्रता का भूकंप था. इनके केंद्र भी सोनितपुर जिले में थे. 

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir के नेताओं के साथ अहम बैठक कर सकते हैं PM Narendra Modi, ऐसा रहेगा Agenda

मणिपुर में भी आया था भूकंप 

शुक्रवार को असम के अलावा मणिपुर (Manipur) के चंदेल जिले में भी रिक्‍टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था. साथ ही 2.6 तीव्रता के एक अन्य भूकंप का केंद्र मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में था. इन भूकंप में भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. इससे पहले 28 अप्रैल को भी असम में 6.4 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news