अफगानिस्तान के हिंदूकुश में 6.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत सहित पाकिस्तान में लगे झटके
Advertisement

अफगानिस्तान के हिंदूकुश में 6.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत सहित पाकिस्तान में लगे झटके

उत्तर भारत के कई शहरों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू और कश्मीर ,पंजाब, दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

अफगानिस्तान के हिंदूकुश में 6.2 तीव्रता का भूकंप, उत्तर भारत सहित पाकिस्तान में लगे झटके

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई शहरों में सोमवार को 6.2 तीव्रता भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में तीन बजकर 33 मिनट पर करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, यूपी, हरियाणा महसूस किए गए। झटके महसूस होने के बाद लोग इमारतों से बाहर निकल आए। जमीन से 210 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था।

भूकंप के यह झटके 3.33 से 3.38 मिनट तक महसूस किए गए। भूकंप से अबतक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। साथ ही पूरे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है।

दिल्ली और एनसीआर में जब भूकंप आया तो ऑफिसों में लोगों को हल्के झटके महसूस हुए। भूकंप के डर से लोग घर और ऑफिसों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बॉर्डर हिंदूकुश पर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। 

Trending news