पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख का ऐलान, ममता बनर्जी इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
Advertisement
trendingNow1979237

पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तारीख का ऐलान, ममता बनर्जी इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव

West Bengal: संविधान के आर्टिकल 164(4) के मुताबिक, चुनाव नहीं जीतने की स्थिति में मुख्यमंत्री बने शख्स का अगले 6 महीने के अंदर राज्य की विधान सभा का या विधान परिषद का मेंबर बनना जरूरी होता है.

सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) | फोटो साभार: रॉयटर्स

कोलकाता: चुनाव आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में उपचुनाव (West Bengal By Elections) की तारीख का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधान सभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी.

  1. भवानीपुर और समसेरगंज सीट पर होगा उपचुनाव
  2. जंगीपुर विधान सभा सीट पर भी होगा उपचुनाव
  3. 3 अक्टूबर को होगी वोटों की काउंटिंग

इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं ममता बनर्जी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम सीट से हार गई थीं. विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी की जीत हुई थी.

ये भी पढ़ें- इस राज्य की विधान सभा में नमाज के लिए अलग से दिया गया कमरा, मचा बवाल

सीएम ममता बनर्जी का विधायक बनना है जरूरी

बता दें कि बीते बुधवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और उपचुनाव के आयोजन पर चर्चा की थी. जान लें कि पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का विधान सभा का सदस्य बनना जरूरी है.

fallback

मुख्यमंत्री चुनाव हार जाए तो क्या हो?

संविधान के आर्टिकल 164(4) के अनुसार, चुनाव नहीं जीतने पर भी कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है लेकिन फिर अगले 6 महीने के अंदर उसे राज्य की विधान सभा का या विधान परिषद का सदस्य बनना होता है. पश्चिम बंगाल में विधान परिषद नहीं है इसीलिए ममता बनर्जी को विधान सभा का सदस्य बनने के लिए चुनाव जीतना होगा.

ये भी पढ़ें- भारत ने तालिबान पर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कही ये बात

गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की विधान सभा चुनाव 2021 में बंपर जीत हुई थी. टीएमसी ने 294 सीटों में 213 पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news