Trending Photos
कोलकाता: चुनाव आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में उपचुनाव (West Bengal By Elections) की तारीख का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर विधान सभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को की जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 में नंदीग्राम सीट से हार गई थीं. विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी के शुवेंदु अधिकारी की जीत हुई थी.
ये भी पढ़ें- इस राज्य की विधान सभा में नमाज के लिए अलग से दिया गया कमरा, मचा बवाल
बता दें कि बीते बुधवार को चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की और उपचुनाव के आयोजन पर चर्चा की थी. जान लें कि पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का विधान सभा का सदस्य बनना जरूरी है.
संविधान के आर्टिकल 164(4) के अनुसार, चुनाव नहीं जीतने पर भी कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है लेकिन फिर अगले 6 महीने के अंदर उसे राज्य की विधान सभा का या विधान परिषद का सदस्य बनना होता है. पश्चिम बंगाल में विधान परिषद नहीं है इसीलिए ममता बनर्जी को विधान सभा का सदस्य बनने के लिए चुनाव जीतना होगा.
ये भी पढ़ें- भारत ने तालिबान पर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कही ये बात
गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की विधान सभा चुनाव 2021 में बंपर जीत हुई थी. टीएमसी ने 294 सीटों में 213 पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.
LIVE TV