देश के कई शहरों में Corona की नई 'लहर', इन सेवाओं पर लग सकती है रोक
Advertisement
trendingNow1790111

देश के कई शहरों में Corona की नई 'लहर', इन सेवाओं पर लग सकती है रोक

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो मगर राजधानी दिल्ली (Delhi) में ये रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. दिल्ली में शुक्रवार को आए आंकड़ों में एक बार फिर उछाल देखा गया. दिल्ली में शुक्रवार को 6 हजार 608 नए मामले सामने आए. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 17 हजार 238 हो चुकी है.

फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: देश के अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की अगली लहर पर नियंत्रण की कोशिशें तेज हो गई हैं. अहमदाबाद के बाद अब सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा. वहीं महाराष्ट्र सरकार दिल्ली-मुंबई विमान और रेल सेवा रोकने पर विचार कर रही है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में 30 नवंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का फैसला किया गया है. अध्यापकों के भी स्कूल जाने पर रोक रहेगी. मुंबई में बीएमसी ने भी 31 दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

देश में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी हो गई हो मगर राजधानी दिल्ली में ये रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के पार जा चुका है. गुरुवार को भारत में कोरोना के 45 हजार 882 मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख 4 हजार 365 हो गई. जबकि गुरुवार को कोरोना से 584 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2020: महापर्व छठ का आखिरी दिन आज, उगते सूर्य को दिया जा रहा अर्घ्य

VIDEO

बता दें कि देश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 1 लाख 32 हजार 162 हो चुकी है और एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 43 हजार 794 हो गई है. देश में कोरोना से 84 लाख 28 हजार 409 लोग ठीक हो चुके हैं.

ICMR के मुताबिक, भारत में अब तक 12,95,91,786 टेस्ट किए जा चुके हैं. सिर्फ गुरुवार को ही 10 लाख 83 हजार 397 कोरोना टेस्ट किए गए थे. वहीं कोरोना को लेकर दिल्ली की तस्वीर एकदम अलग दिखाई दे रही है. दिल्ली में शुक्रवार को आए आंकड़ों में एक बार फिर उछाल देखा गया.

दिल्ली में शुक्रवार को 6 हजार 608 नए मामले सामने आए. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 17 हजार 238 हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 118 लोगों की जान चली गई. दिल्ली में कोरोना से अब तक 8 हजार 159 लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 8 हजार 775 लोग कोरोना से इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जिससे ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 68 हजार 143 पहुंच गया है. दिल्ली में अब कोरोना के 40 हजार 936 एक्टिव मामले हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news