वक्फ बिल, ड्रग्स, गरबा और पाकिस्तान... गुजरात के गृह मंत्री की खरी-खरी
Advertisement
trendingNow12450175

वक्फ बिल, ड्रग्स, गरबा और पाकिस्तान... गुजरात के गृह मंत्री की खरी-खरी

Ek Bharat Shreshtha Bharat Initiative: ज़ी न्यूज़ पर सबसे बड़ा सम्मेलन- एक भारत, श्रेष्ठ भारत की श्रंखला में गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Gujarat HM Harsh Sanghavi) ने गणेश उत्सव से लेकर गरबा तक कई विषयों पर अपनी बात रखी.

वक्फ बिल, ड्रग्स, गरबा और पाकिस्तान... गुजरात के गृह मंत्री की खरी-खरी

Zee News Initiative: ज़ी न्यूज़ पर सबसे बड़ा सम्मेलन- एक भारत, श्रेष्ठ भारत (Ek Bharat Shreshtha Bharat) की श्रंखला में आज बात गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Gujarat HM Harsh Sanghavi) के खुलकर देश के ज्वंलत मुद्दों पर खुलकर अपनी बात की. सूरत गणेश उत्सव पंडाल में हुए पथराव, वक्फ एमेंडमेंट बिल में संशोधन और गुजरात के समुद्री तटों से लगातार बरामद हो रही नशे की खेप समेत कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं.

वक्फ बिल को लेकर हो रहे विरोध पर क्या कहेंगे?

गुजरात के गृह मंत्री सांघवी ने कहा, 'इस बिल में कांग्रेस ने वक्फ को एक ऐसी ताकत दी थी, जिसका डर आज हर हिंदुस्तानी के मन में है, क्या पता आप रात में अपने घर में सो रहे हैं, सुबह वक्फ वाले आकर कह दें कि घर खाली करो ये हमारी जमीन है. अब बीजेपी की केंद्र सरकार उसकी खामियों को सुधारने के लिए ये बिल लाई है. बाकी अगर ओवैसी की बात करें तो AIMIM के नेता अपने समुदाय के लोगों का भला करने के लिए नहीं बल्कि उनकी खुद की दुकान न बंद हो जाए. इसलिए केंद्र सरकार के बिल का विरोध कर रहे हैं. बाकी विरोध करने वालों का भी एजेंडा आज किसी से छिपा नहीं है.'

नवरात्रि और गरबा पूजा को लेकर क्या तैयारियां है?

सिंघवी ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी भव्य आयोजन किया जाएगा. गरबा के समय को बढ़ाना या अन्य चीजें देखना स्थानीय प्रशासन का विषय है. हमारी कोशिश रहेगी कि इस बार भी डांडिया की आड़ में हमारी बेटियों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार न हो और शांति के साथ त्योहार मनाया जाए.'

क्या एक समुदाय को टारगेट करते हैं गुजरात के गृह मंत्री?

सूरत की गणेश पूजा पंडाल में पथराव की घटना का जिक्र करते हुए सांघवी ने कहा, 'मैं खबर मिलते ही वहां गया. आरती की पूजा के बाद मैंने कहा, सूरज के निकलने से पहले सब सलाखों के पीछे होंगे, यही हुआ. आज मुंबई में आप यहां बैठे हैं. दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव महाराष्ट्र और मुंबई के अलावा आज देशभर में मनाया जा रहा है. गुजरात में सूरत हो या कोई भी शहर किसी को दंगा करने या माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं है. खासकर सूरत की बात करें तो गणपति पूजा हो या नवरात्रि पूजा सबको रोजगार मिलता है, हम किसी का धर्म देखकर उसे सीजनल काम करने से नहीं रोकते. इसलिए हम अपेक्षा करते हैं कि कोई भी समुदाय धार्मिक आस्थाओं को निशाना नहीं बनाएगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन सख्त है.'

'पाकिस्तान से आ रही ड्रग्स की खेप'

सांघवी ने कहा, 'पाकिस्तान को भारत की तरक्की रास नहीं आ रही है. इसलिए वो युवाओं को बर्बाद करने के लिए नशे की खेप पहुंचा रहा है. गुजरात में समुद्र तटों से हम हर महीने ड्रग्स की खेप पकड़ी जा रही है. हम युवाओं से अपील करते हैं कि वो नशे से दूर रहें, जिंदगी खूबसूरत है, उसे नशे में बर्बाद न करें.'

किसी देश के विकास में उसके राज्यों की अहम भूमिका होती है. देश की अर्थव्यवस्था में प्रत्येक राज्य के विशिष्ट योगदान को स्वीकार करने और मान्यता देने के लिए ZEE News लगातार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का आयोजन कर रहा है. यह केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और एक्सपर्ट्स का महासमागम है.

Trending news