पंजाब: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow11102728

पंजाब: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें क्या है मामला

पंजाब असेंबली के चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए रविवार को राज्य के वोटर मतदान करेंगे. इससे एक दिन पहले मोहाली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब असेंबली के चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से एक दिन पहले मोहाली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट चुनाव आयोग के निर्देश पर दर्ज की गई है.

  1. शिरोमणि अकाली दल ने की थी शिकायत
  2. चुनाव से पहले सामने आया कुमार विश्वास का वीडियो
  3. कांग्रेस-बीजेपी ने हाथों-हाथ लपका कुमार का दावा

शिरोमणि अकाली दल ने की थी शिकायत

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने चुनाव आयोग में शिकायत दी थी. अकाली दल ने आरोप लगाया कि शनिवार को आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी कर दूसरी राजनीतिक पार्टियों के लिए खिलाफ संदेश दिया. ऐसा करके AAP ने न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया बल्कि पंजाब की जनता को गुमराह करने का काम किया है. SAD की इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने मोहाली पुलिस को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया. 

चुनाव से पहले सामने आया कुमार विश्वास का वीडियो

बताते चलें कि 2 दिन पहले कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में कुमार विश्वास यह दावा करते हुए दिखाई कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है. वीडियो में कुमार विश्वास ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री.' 

पंजाब असेंबली के चुनाव से 2 दिन पहले सामने आए इस वीडियो के बाद बाकी राजनीतिक पार्टियों ने AAP और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमला बोल दिया था. पंजाब के मुख्यमंत्री और कंग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कुमार विश्वास के दावे को हाथों-हाथ लपकते हुए इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग कर दी थी.

कांग्रेस-बीजेपी ने हाथों-हाथ लपका कुमार का दावा

सीएम चन्नी ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.' 

इसके जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने CM चन्नी को लिखा था, 'एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं.'  

ये भी पढ़ें- पंजाब में हथियारों की सप्लाई का प्लान बेनकाब, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

पंजाब में रविवार को डाले जाएंगे वोट

पंजाब असेंबली की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी यानी रविवार को वोट (Punjab Assembly Election 2022) डाले जाएंगे. इस बार चुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. कांग्रेस जहां अपनी सत्ता को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार पंजाब में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरा दम लगाए हुए है. इन दोनों के बीच SAD, बीजेपी गठबंधन और संयुक्त समाज मोर्चा इसे बहुकोणीय लड़ाई के रूप में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. 

LIVE TV

Trending news