जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी
Advertisement
trendingNow1992054

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी

Shopian Encounter: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केशवा इलाके के चित्रगाम गांव में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

शोपियां में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया. (फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केशवा इलाके के चित्रगाम गांव में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, हालांकि ऑपरेशन खत्म होने के बाद वास्तविक संख्या बताई जा सकती है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

  1. शोपियां एनकाउंटर में मारा गया एक आतंकी
  2. विशेष इनपुट पर सुरक्षाबलों ने शुरू किया ऑपरेशन
  3. ड्रग्स रैकेट में शामिल था आतंकी

विशेष इनपुट पर सुरक्षाबलों ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. अधिकारी ने कहा कि गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट पर जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि जैसे ही संयुक्त तलाशी दल ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की. इसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने इसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- कश्मीर पर पाकिस्तान के इस दोस्त को लगी ऐसी फटकार, उड़ गया चेहरे का रंग 

ड्रग्स रैकेट में शामिल था आतंकी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, 'कल रात एक सक्रिय आतंकवादी अनायत अशरफ डार ने एक नागरिक पर गोली चलाई और उसे घायल कर दिया. अनायत ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था और शोपियां के केशवा में ड्रग्स रैकेट में भी शामिल था. सूत्रों से इनपुट के बाद केशवा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) लॉन्च किया गया.'

जवाबी कार्रवाई में मारा गया आतंकी

जेके पुलिस ने बताया, 'आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने की पेशकश की गई थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. बाद में सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया. उसके पास से एक पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद किया गया है. घायल नागरिक अभी भी अस्पताल में भर्ती है.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news